सिमडेगा.
सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर हेलनपुर के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार डोंबाबिरा निवासी अर्जुन सिंह सिमडेगा शहर की तरफ मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान हेलनपुर के पास वह खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस उसे सदर अस्पताल लेकर आयी. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया.दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल
ठेठईटांगर.
थाना क्षेत्र के एनएच मुख्य पथ जोराम पर दो बाइक की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया. शुक्रवार को एनएच मुख्य पथ जोराम पर दो बाइक की भिड़ंत हो गयी. ग्रामीणों द्वारा दोनों घायलों को उठा कर ऑटो से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बाइक को जब्त कर लिया. दुर्घटना में घायलों का नाम संजय टेटे सिमडेगा निवासी, राजेंद्र नायक ओड़िशा निवासी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है