सर्पदंश से एक युवक की मौत, दो गंभीर

अलग-अलग घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:32 PM

सिमडेगा.

सर्पदंश की अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. सर्पदंश की पहली घटना ठेठईटांगर थाना के कुड़पानी में हुई. कुड़पानी निवासी 15 वर्षीय अंकित डांग को घर में एक सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. सर्पदंश का दूसरा मामला चिरोटोली में हुआ, जहां एतवा महतो को सोते समय बिस्तर पर चढ़ कर सांप ने डंस लिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सर्पदंश का तीसरा मामला छुरीटांगर की है, जहां शौच करने गयी पूनम बाड़ा को जहरीले सांप ने डंस लिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झाड़-फूंक के चक्कर में गयी बच्चे की जान

सिमडेगा.

सिकरियाटांड़ में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सिकरियाटांड़ निवासी संदीप ग्वाला का आठ वर्षीय पुत्र अंकित ग्वाला को सोते समय सांप ने डंस लिया. परिजन उसे सदर अस्पताल लाने के बजाय झाड़-फूंक कराने लगे. घंटों झाड़-फूंक के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गयी. जब ओझा ने हाथ खड़े कर दिये तब परिजन उसे अस्पताल इलाज के लाये, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंच शव को अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया.

नवाटोली पंचायत के पूर्व मुखिया का निधन, शोक

कोलेबिरा.

नवाटोली पंचायत के पूर्व मुखिया सह राम मंदिर निर्माण के कार सेवक रघुनाथ दास का निधन रविवार की सुबह हो गया. उनके निधन पर कोलेबिरा प्रखंड में शोक की लहर है. वह एक मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे. उनकी पहचान सभी समुदाय के लोगों के बीच थी. उनके निधन पर कोलेबिरा प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुनील खड़िया, नवाटोली पंचायत की मुखिया कल्पना देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंद्वार, नवटोली पंचायत के पूर्व मुखिया कुनुल होरो, जनेश्वर बिल्हौर, भुनेश्वर सिंह , चिंतामणि कुमार, ललित साहू, शरीफ मियां, खजूरुद्दीन मियां, शुतुल मियां, गौरी प्रसाद सिंह, रमेश सिंह, श्यामलाल प्रसाद, मनोहर प्रसाद, बदरुद्दीन मियां, विजय सोनी, भोला साहू आदि ने शोक जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version