सिमडेगा. टुकुपानी के ज्योतिष गुरुकुल में विराजमान कथावाचक डॉ पद्मराज स्वामी जी महाराज ने तीर्थंकर महावीर जन्म-कल्याणक की पूर्व संध्या पर बताया कि भगवान महावीर स्वामी अनगिनत विशेषताओं से युक्त थे. उनका सर्वाधिक प्रसिद्ध उद्घोष है जीअो और जीने दो. इसका अर्थ है कि आपके अधिकार में केवल आपका जीवन है. किसी दूसरे का नहीं. इसलिए जब आप किसी मरते हुए प्राणी को बचा नहीं सकते तब किसी को मारने का भी हक आपके पास नहीं है. स्वामी जी ने कहा कि इस उद्घोष का संबंध अहिंसा के साथ है. जैसे हमें अपना जीवन प्रिय लगता है, उसी तरह सबको अपना जीवन प्रिय लगता है. कुदरत ने हमें कभी भी दूसरे का जीवन खत्म करने का अधिकार नहीं दिया है. जो लोग मांसाहार करते हैं, वे कुदरत के इस नियम का उल्लंघन करते हैं. वैसे भी मानव शरीर की समग्र रचना केवल शाकाहार के अनुकूल है. इसलिए जो लोग मांसाहार करते हैं, वे सीधे तौर पर अपने ही जीवन के विनाशक और भगवान की आज्ञा के विरोधी बनते हैं. सभा में साध्वी वसुंधरा ने भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झुमाया. प्रसाद वितरण का लाभ विष्णु प्रसाद, सुनीता देवी परिवार को प्राप्त हुआ.
लेटेस्ट वीडियो
आपके अधिकार में केवल आपका जीवन, किसी दूसरे का नहीं
डॉ पद्मराज स्वामी जी महाराज ने कहा
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Simdega News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
