विरोधी पार्टियां रच रही साजिश, उनसे सावधान रहें : विधायक

राजाबासा व घुटबहार में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:07 PM

सिमडेगा.

ठेठईटांगर प्रखंड की घुटबहार व राजाबासा पंचायत में कांग्रेस पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का अयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. मौके पर विधायक ने कहा कि आज हमारे लोग ही दूसरों के इशारों पर अपनों को ही कमजोर करने व लड़ाने का कार्य कर रहे हैं. ऐसे लोगों से हम सभी को सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भी एकजुटता का परिचय देते कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां साजिशें रच रही हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है. कहा कि बहुत जल्द विधानसभा चुनाव भी होने वाला है, जिसकी तैयारी में अभी से ही जुट जायें और पुन: भाजपा व झापा को हराने का काम करें. विधायक ने कहा कि लोगों का अब झापा व भाजपा से मोह भंग हो चुका है. लोकसभा चुनाव में भी हमारी जनता ने दोनों पार्टियों को सबक सिखाने का काम किया है. आगामी विस चुनाव में कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत फिर से होगी. भाजपा की शुरू से मंशा रही है कि यहां के लोगों को पांचवीं अनुसूची क्षेत्र को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जा सके. कहा कि डि-लिस्टिंग करने की कोशिश की जा रही है. किंतु इस देश की जनता अपने हक व अधिकार तथा संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी हो गयी है. इस देश में अब सिर्फ मुद्दों की बात होगी. मुद्दों से भटकाने की राजनीति इस देश में अब नहीं चलेगी. कार्यक्रम में जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रमुख विपिन पंकज मिंज, पंचायत अध्यक्ष सुकवान जोजो, सुनील जोजो, मीडिया प्रभारी मोहम्मद कारू, जॉनसन डांग,रोयन डांग, रॉयन समद, बीरबल बड़ाइक, मोजेश समद, जोरजीना समद, रजनी बागे, अनिमा जोजवार, जमीर अहमद, जमीर हसन, मोहम्मद वहीद, विक्टर जोजो, टिंटुश बागे, सिमोन कंडूलना, जीवन समद, मानसिद डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version