12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुल स्तर पर शिक्षकों व बच्चों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम करें : आशा

जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग की बैठक

सिमडेगा.

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नयी दिल्ली की सदस्य डॉ आशा लकड़ा शुक्रवार को सिमडेगा पहुंची. समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति के हित के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा में आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के विकास के लिए संकुल स्तर पर शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने लगातार स्कूलों का भ्रमण करने व बच्चों को नयी-नयी शिक्षा से संबंधित जानकारी देने की बात कही. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद उन्होंने एनीमिया के क्षेत्र में जिले की उपलब्धियों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में डॉक्टर व एएनएम की पदस्थापना से संबंधित जानकारी ली. जिले के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मुहैया करने के लिए प्रखंडवार अगस्त माह में बड़े तौर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने पर जोर दिया. आपूर्ति विभाग की समीक्षा में उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती इलाके जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं हैं, उन गांवों में लाभुकों को ऑफ लाइन राशन देने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को एफसीआइ गोदाम व पीडीएस दुकान का आवश्यक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर उन्होंने जिस प्रखंड एवं पंचायत में धूमकुड़िया आवास का निर्माण नहीं कराया गया है वहां पर यथाशीघ्र धूमकुड़िया आवास की स्वीकृति देने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. महिला व पुरुष छात्रावासों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की बात कही. साथ ही छात्रावासों में वार्डेन की बहाली करने का निर्देश दिया. छात्रावासों में पर्याप्त मात्रा में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी लेते हुए समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका से जिला स्तर पर बैठक बुलाने की बात कही. सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा में पेंशन की सुविधा से वंचित 50 साल आयु वर्ग से ऊपर के लोगों का योजना से आच्छादित करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में थानावार एसटी-एससी के मामलों के संबंध में पुलिस अधीक्षक से आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने एससी-एसटी मामले से संबंधित जिले के सभी थाना में दर्ज केस को एससी-एसटी थाना में भेजने की बात कही. मौके पर उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें