संत जेवियर कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम

त जेवियर कॉलेज सिमडेगा में नये सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:43 PM

फोटो फाइल: 10 एसआइएम:6-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में नये सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट सुभाष बाड़ा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि को शॉल एवं पौधा देकर स्वागत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहें. अनुशासन ही लोगों को महान बनाता है. उन्होंने अपने जीवन शैली को बताते हुए कहा कि मैं भी संत जेवियर कॉलेज का छात्र रहा हूं. हमें जिस दिशा की ओर जाना है उस लक्ष्य को अभी से ही सोच कर चलना है.कॉलेज के प्राचार्य फादर एफ़्रेम बा ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. फादर ने कहा कि अगर विद्यार्थी इन सभी बातों को अपने जीवन में अमल करेंगे तो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. संत जेवियर कॉलेज में सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए सही शिक्षा दी जाएगी.उन्होंने विद्यार्थियों को क्लास में रेगुलर उपस्थित होने का निर्देश दिया. धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल फादर समीर भौंरा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version