सिमडेगा के अनाथ बच्चों को मिला आशियाना, उपायुक्त के प्रयास से नेत्रहीन विद्यालय में मिला आश्रय
अनाथ बच्चों को आश्रय देनेवाली संस्था सहयोग विलेज पूर्व में भाड़े के मकान पर चल रही थी. अब उपायुक्त के प्रयास से अनाथ बच्चों को नया आशियाना मिल गया. आश्रालय को नेत्रहीन विद्यालय विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया.
सिमडेगा : अनाथ बच्चों को आश्रय देनेवाली संस्था सहयोग विलेज पूर्व में भाड़े के मकान पर चल रही थी. अब उपायुक्त के प्रयास से अनाथ बच्चों को नया आशियाना मिल गया. आश्रालय को नेत्रहीन विद्यालय विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया.
शुक्रवार को भवन का गृह प्रवेश किया गया. साथ ही उपायुक्त ने फीता काट कर आश्रालय का उदघाटन किया. मौके पर उपायुक्त सुशांत गौरव, उप विकास आयुक्त श्री अरुण वाल्टर संगा, आइटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रेणु बाला, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी समित्रा बड़ाईक की उपस्थिति में सहयोग विलेज का उद्घाटन किया गया. मानव अधिकार दिवस के अवसर पर सहयोग विलेज के बच्चों के बीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
गृह के बच्चों के बीच फल व चॉकलेट का वितरण किया गया. मौके पर उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने वहां रहनेवाले छोटे-छोटे बच्चों को दुलारा तथा प्यार किया. उपायुक्त ने बालक बालिकाओं से कहा कि यह अपना घर है. इसे हमें सुन्दर एवं अच्छा बना कर रखना है. उन्होंने कहा कि घर में खेल की सुविधा दी गयी है, जिसका आनंद उठायें. उन्होंने हर सुबह योगा करने की बात कही. सभी बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देने की बात कही. सहयोग विलेज के सभी बच्चे को एक बराबर में रहे कोई किसी के पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि नया घर है. नयी शुरुआत है. एक अच्छे अंदाज में रहना शुरू करें.