सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सदन में क्षेत्र की सड़क की दयनीय स्थिति का मामला उठाया. कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में बहुत सी सड़कें ऐसी हैं, जो सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी तथा उस योजना में सरकार का राजस्व भी लगा है, किंतु आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा. क्योंकि सड़क निर्माण कार्य को बीच में ही वन विभाग का हवाला देकर रोक दिया गया. परिणाम स्वरूप पांच छह साल से सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है. बताया कि बोलवा प्रखंड में दो, ठेठईटांगर प्रखंड में दो व बांसजोर प्रखंड में एक सड़क का निर्माण कार्य रुका हुआ है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. उक्त मामले पर सरकार की ओर से ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री द्वारा जवाब दिया गया कि बांसजोर प्रखंड की सड़क व ठेठईटांगर प्रखंड की एक सड़क का वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्राप्त हो गया है. उक्त काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा. चेटमाल छुरियाधाम सड़क व बोलबा प्रखंड की सड़क का अनापत्ति प्राप्त होते काम शुरू कर दिया जायेगा.
हाथी को भगाने के क्रम में एक ग्रामीण घायल
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के रोबगा गांव में बुधवार की अहले सुबह सात बजे के करीब हाथी के आने से लोगों भय का माहौल देखा गया. हाथी के गांव में आने की खबर पर ग्रामीण एकजुट हुए. ग्रामीणों ने कौपानी, डबनापानी होते हुए जंगली हाथी को भगाने का काम किया गया. किंतु हाथी डबना पानी, बेंदोपानी व भंवरचबा के बीच जंगल में ही है. हाथी को भगाने के दौरान रोबगा ज्ञानीटोली निवासी जीवन बंडिग को हाथी ने घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

