संचालित योजनाओं पर विशेष ध्यान दें : डीसी

सिविल सर्जन को आवश्यक कार्य योजना तैयार करने का दिया गया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:50 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में आकांक्षी जिला व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में नीति आयोग की ओर से निर्धारित पांच आयाम स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास व बुनियादी ढांचा के तहत जिला व प्रखंड में हुए कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं पर विशेष ध्यान दें. आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम के तहत प्रथम गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेक व पंजीकरण सुनिश्चित करें. इसके लिए सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान को आवश्यक कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने की बात कही. हेल्थ एंड न्यूट्रीशन अंतर्गत पोषण ट्रैकर एप में कुपोषित बच्चों का सही से डाटा एंट्री करने की बात कही. साथ ही महिलाओं को एएनसी जांच, पौष्टिक आहार, पोषाहार का सेवन व कुपोषण को दूर करने के लिए मिल कर कार्य करने का निर्देश दिया. एजुकेशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा कर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने छूटे हुए सभी विद्यालयों में पानी व शौचालय सुविधाएं बहाल करने की बात कही. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सिविल सर्जन डॉ पासवान, शिक्षा पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, एलडीएम, डीपीएम जेएसएलपीएस व पीरामल फाउंडेशन कर्मी उपस्थित थे.

लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, मिलेगी सफलता : विधायक

बानो. बानो स्थित मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संत मदर टेरेसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य अतिथि के रूप में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया व विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा मौजूद थे. विधायक सुदीप गुड़िया ने संस्थान की एएनएम की छात्रा विनीता कुमारी, जीएनएम की छात्रा नीलू कुमारी तथा सुजीता उरांव को जिले में स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विधायक सुदीप गुड़िया को भी संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने मोमेंटो व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बानो जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में मदर टेरेसा नर्सिंग कॉलेज मील का पत्थर साबित हो रहा है. कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी. संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने संस्थान के बारे में बताया और कहा कि इस कॉलेज से कई छात्राएं स्टेट टॉपर बन कर हमारे जिले का नाम पूरे राज्य में रोशन कर रही हैं. छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. संचालन कॉर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में कॉलेज की सचिव निभा मिश्रा, प्राचार्या एरेन बेक, अंकिता मिश्रा, अल्बिना टोपनो, निशि डुंगडुंग, कविता कुमारी, नीलू कुमारी, तनु प्रिया साहू, अमृता, वंदना , माटिल्डा तिर्की सहित नर्सिंग की सभी छात्राएं मौजूद थीं.

संघर्ष और मेहनत का मिला है परिणाम : विधायक

सिमडेगा. सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड मिलने पर विधायक भूषण बाड़ा ने नगाड़ा बजा कर खुशी का इजहार किया. साथ ही ग्रामीणों के बीच मिठाई बांटी. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी सलीमा को बधाई देते हुए ग्रामीणों के साथ खुशी मनायी. विधायक ने कहा कि सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाना सिमडेगा की धरती के लिए गौरव का क्षण है. इस सम्मान से हॉकी खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार होगा. आनेवाले दिनों में और अधिक खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे. विधायक ने कहा कि यह सम्मान हॉकी खिलाड़ी सलीमा के संघर्ष और मेहनत का परिणाम है. उन्होंने आज देश व दुनिया को बता दिया कि सिमडेगा की बेटी अब किसी मामले में पीछे नहीं है. भूषण बाड़ा ने कहा कि युवा खिलाड़ी भी अपनी मेहनत और खेल के प्रति अपने जुनून, हौसले को जारी रखें और सलीमा की तरह हमारे जिले का नाम पूरे विश्व में रोशन करें.

भ्रष्टाचार हावी रहा, तो नपेंगे इंजीनियर व संवेदक : विधायक

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज तक सड़क और पुल निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हावी रहा है. इस कारण पालामाड़ा व शंख नदी में बने कई पुल अपाहिज हो गये हैं. लेकिन अब विकास कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. अगर पुल निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार हावी रहा, तो संबंधित इंजीनियर और संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे संवेदक को ब्लैक लिस्टेड भी किया जायेगा. उक्त बातें विधायक भूषण बाड़ा ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के मुंजबेड़ा के पास पालामाड़ा नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बनने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में कही. विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण व विधिवत पूजा कर योजना का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि पुल निर्माण नहीं होने से पाकरटांड़ प्रखंडवासियों को अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी. लेकिन पुल बनने से पाकरटांड़ प्रखंड सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जायेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राज्य में स्थानीय नीति भी लागू की जायेगी. इसके लिए वह सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर हरसंभव प्रयास करेंगे. विधायक ने कहा कि सामटोली से बेरीटोली, गड़राबहार, मुंजबेड़ा, सोगड़ा होते हुए पाकरटांड़ तक बहुत जल्द सड़क का निर्माण कराया जायेगा. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि कांग्रेस विधायक के कार्यकाल में विकास की गति तेज हुई है. हर समुदाय के लोगों को सम्मान मिल रहा है. बहुत जल्द मुंजबेड़ा गांव की तकदीर बदलेगी. संचालन उप प्रमुख सिलबेस्तर बाघवार ने किया. मौके पर जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, प्रदीप केशरी, अख्तर खान, अरशद हुसैन, रणधीर रंजन आदि उपस्थित थे.

समाज पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत

सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला संघ की बैठक अध्यक्ष एग्नेस तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सबसे पहले अध्यक्ष ने नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सभी का अभिवादन किया. श्री तिर्की ने कहा कि समाज पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को समाज गणतंत्र दिवस मनायेगा. सचिव राम कैलाश राम ने जानकारी दी कि पेंशनरों की समस्या को लेकर कोषागार पदाधिकारी से मुलाकात की गयी है. भवन की चहारदीवारी के निर्माण को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल नगर परिषद के प्रशासक के मिला था. उन्होंने जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया है. मौके पर देवेंद्र तिवारी ने पेंशनरों की समस्याओं के बारे जानकारी दी. बैठक पेंशनरों की अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में ग्लोरिया सोरेंग, एतवा मांझी, अगस्तुस एक्का, अर्जुन मिस्त्री, रोजलिया कुल्लू, इमानुएल केरकेट्टा, विक्टोरिया लकड़ा, मेरखा अलो बाड़ा, तेरेसा मिंज, योगेंद्र मेहरा, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, दुबराज बड़ाइक, नंदलाल राम, पतरीसिया केरकेट्टा, कालीचरण प्रसाद, महंत भगत, सुसाना बडिंग, हेलेना सोरेंग, मंजुला टेटे, मुन्नीलाल राम, विक्टोरिया मिंज उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version