दीपावली और छठ को लेकर सिमडेगा में शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का निर्णय
दीपावली और महापर्व छठ को लेकर सिमडेगा में शांति समिति की बैठक आयोजित. इस बैठक के माध्यम से पर्व त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी. इस बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखें.
Jharkhand News: दीपावली और महापर्व छठ को लेकर सिमडेगा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित बीडीओ अजय कुमार रजक ने कहा कि सिमडेगा शहर काफी छोटा है. यहां के लोग हमेशा से सौहार्दपूर्ण माहौल में रहे हैं. इसलिए इस माहौल को बिगड़ने न दें. शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय के लोग मौजूद थे.
सभी से मिल-जुलकर पर्व त्योहार मनाने की अपील
बैठक में विशेषकर महापर्व छठ के अवसर पर शंख नदी जाने के रास्तों की मरम्मत के अलावा वाहनों के ठहराव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. साथ ही महापर्व छठ के दौरान एक ही स्थल पर पूजन सामग्री लोगों को व्यवस्था कराने की मांग की गई. इस पर बीडीओ अजय कुमार रजक ने सभी लोगों से मिल-जुलकर पर्व त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन रहेगा, तो हम खुशहाल रहेंगे.
Also Read: अव्यवस्था को लेकर गढ़वा कृषि कॉलेज के विद्यार्थियों ने की तालाबंदी, दिनभर क्लास का किया बहिष्कार
दूर्गापूजा विसर्जन जुलूस में पथराव की घटना पर हुई गहमा-गहमी
हालांकि, शांति समिति की बैठक में दुर्गापूजा के समय हुई पथराव की घटना का जिक्र करने के बाद माहौल गरमा गया. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप चला. लेकिन, प्रखंड विकास पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बैठक में इंस्पेक्टर दयानंद कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शांति समिति के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग आपसी आरोप-प्रत्यारोप से बचें. जो भी समस्या हो पुलिस प्रशासन को बताएं. बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, जिला परिषद सदस्य शांता बाला केरकेट्टा, एसडीपीओ ए डोडराए, सीओ प्रताप मिंज के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.