भजन सुन भाव-विभोर हुए लोग
श्याम महोत्सव में बाहर से आये कलाकारों ने बांधा समां
सिमडेगा. आनंद भवन धर्मशाला में गुरुवार को श्याम मित्र मंडल के सौजन्य से 43वां श्याम महोत्सव मनाया गया. मौके पर संध्या भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर श्याम प्रभु का दरबार सजाया गया. इसके बाद विधि-विधान से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की ज्योत जलायी गयी. छपन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. पूजन अनुष्ठान आचार्य विद्यावंधु शास्त्री ने संपन्न कराया. यजमान की भूमिका राजेश केसरी व शरत बामरिया ने निभायी. इसके बाद श्याम मित्र मंडल के स्थानीय कलाकारों ने गणेश वंदना गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर कोलकाता से आये कलाकार हर्षिता व जयंत ने महोत्सव के दौरान एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया. लोग रात भर झूमते रहे. आरती व प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया. महोत्सव को सफल बनाने में मित्र मंडल के ओम प्रकाश अग्रवाल, श्याम लाल शर्मा, विजय अग्रवाल, अशोक जैन, पवन जैन मोहित, संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, पवन जैन राज, संटी वामलिया, रजनीश अग्रवाल, रवि गोयल, सचिन शर्मा, विमल जैन, पुरुषोतम अग्रवाल, अमित अग्रवाल शिशु, मनीष साहू, विकास मातनहेलिया, अमित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अमित चौधरी, मुकेश चौधरी, भोला केशरी, अर्जुन केशरी, नरेश शर्मा, राजेंद्र वामलिया, महेश बंसल, बजरंग शर्मा, पिंकुल अग्रवाल, किशन जैन, राहुल अग्रवाल, नमन वोंदिया, कान्हू अग्रवाल मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है