15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीत व संगीत की धुन पर रात भर थिरके लोग

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग

सिमडेगा.

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कंबाइंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिसमस गैदरिंग सह मेला महोत्सव गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जीइएल चर्च के बिशप मोरेल बिलुंग ने किया. रंगारंग कार्यक्रम में झारखंड के आधुनिक नागपुरी के प्रसिद्ध कलाकार पवन रॉय, अर्जुन लकड़ा, प्रीतम, अनिता, सुमन गुप्ता समेत अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नागपुरी व क्रिसमस गीत प्रस्तुत कर लोगों को रात भर झुमाया. कार्यक्रम को लेकर पूरा स्टेडियम भरा हुआ था और लोगों ने रात भी गीत व संगीत पर थिरकते नजर आये. हर कोई कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठा रहा था. हर किसी के चेहरे में क्रिसमस का उमंग, उल्लास व उत्साह था. कलाकार स्टेज पर गीत गा रहे थे, जबकि मैदान में उमड़े हजारों दर्शक उनके गीतों पर झूम रहे थे. अलबर्ट एक्का मैदान में दर्जनों दुकानें लगायी गयी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक बसंत लोंगा, पतरस एक्का, विशाल तिर्की, उत्तम लकड़ा, गाब्रियल लकड़ा, अजीत नवरंगी, कुलदीप किंडो, नॉमिता बा, नवीन बीरेन तिर्की, उत्तम लकड़ा, आनंद डांग, वरदान लकड़ा, दीपक टोप्पो, शिशिर कुल्लू, प्रताप बाड़ा, जोनी किंडो, दीपक कुमार, नामित बा, पुष्पा कुल्लू, ओलिफर लकड़ा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

क्रिसमस प्रेम व भाईचारे का पर्व

बानो.

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत अन्ना बालिका उवि में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संत अन्ना मवि और संत अन्ना उवि के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर मारियाना कंडीर, सिस्टर अंजलीन मिंज, सत्य सपना खाखा, शशि प्रभा तोपनो, रोशन स्टीफन हस्सा ने किया. मौके पर आकर्षक चरनी सजायी गयी थी. सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया. इसके बाद छात्राओं ने यीशु के जन्म पर लघु नाटक प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि क्रिसमस आपसी प्रेम व भाईचारे का पर्व है. क्रिसमस जीवन में खुशियां लाता है. धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर सुषमा तिग्गा ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के मधु बागे, सुचिता नाग, कृष्णा, प्रमोद केरकेट्टा, फरिस्ता केरकेट्टा, अनुज खालखो, सिस्टर शशि किरण तिर्की, शशि प्रभा,सिस्टर अनीता केरकेट्टा, प्रभा बागे आदि उपस्थित थे. संचालन छात्रा मोनालिसा जोजो, एलिन सुरीन, अनुष्का कुमारी, श्रेया कुमारी ने किया.

प्रेम, शांति व भाईचारे का संदेश देता है क्रिसमस

सिमडेगा.

सदर प्रखंड के बीरू स्थित सेंट जॉन स्कूल ऑफ नर्सिंग में क्रिसमस गैदरिंग ल फ्रेशर्स डे मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में वीरू पंचायत मुखिया गंगाधर लोहार व विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार पांडा, दुर्ग विजय सिंह देव एवं कॉलेज के डायरेक्टर उदय किरण मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने एक से एक बढ़ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर मुख्य अतिथि गंगाधर लोहरा ने कहा कि क्रिसमस पर्व हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है. क्रिसमस हमें प्रेम, शांति व भाईचारा का संदेश देता है. पंसस मुकेश कुमार पांडा ने कहा कि क्रिसमस का पर्व सभी मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनायें तथा एक-दूसरे के बीच खुशियां बांटे. कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक निरंजन कुमार, राम पातर, वीणा देवी, शिक्षिका प्रीति कुमारी, रोशनी टोप्पो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें