12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को भ्रष्टाचारियों से सावधान रहने की जरूरत : विधायक

जीइएल प्रावि के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कर किया गया उद्घाटन

सिमडेगा.

कोलेबिरा प्रखंड के पोगलोया में विधायक मद से जीइएल प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया गया. इसका उद्घाटन विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने मंगलवार को किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पिछले विधायक एनोस एक्का के कार्यकाल में कार्य में गुणवत्ता नहीं रहने से बहुत कम समय में ही भवने जर्जर हो रहे हैं. उन भवनों को फिर से बनाने की आवश्यकता पड़ रही है. इसको ध्यान में रख कर इस भवन को फिर से सुसज्जित करने का काम विधायक मद से किया गया है. अभी दो दिन पूर्व ही आरसी स्कूल बेसराजरा में भी विधायक एनोस एक्का के कार्यकाल में अधूरे पड़े भवन को भी बनवाने का कार्य किया गया. कहा कि कोलेबिरा विस क्षेत्र में इस तरह के भ्रष्टाचार कदम-कदम पर देखने को मिलेंगे. कई पुल-पुलिया, सड़कें, कई सामुदायिक भवन, कई विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में पहुंच गये हैं, जिसे सुधारने का काम मेरे द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर होगा व हर समस्याओं को दूर किया जायेगा. कहा कि क्षेत्र की जनता को वैसे लोगों से सावधान रहना होगा जो भ्रष्टाचारी हैं. हमें अपनी एकता को बरकरार रखना होगा. मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष सुलभ डुंगडुंग,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी समेत विद्यालय के शिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें