योजनाएं कागज पर नहीं, धरातल पर दिखनी चाहिए : सचिव

योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतने की दी हिदायत

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:47 PM

सिमडेगा.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के विशेष सचिव राजीव रंजन व मुख्य अभियंता पीएमयू अनिल कुमार शुक्रवार को सिमडेगा पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों व विभागीय अभियंता के साथ बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी. विशेष सचिव ने कहा कि योजनाएं कागज पर नहीं, धरातल पर भी दिखनी चाहिए व आमजन को उसका लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने अगस्त माह तक कार्य का मास्टर प्लान बना कर नल योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की बात कही. जिले की ओर से बताया गया कि नल-जल योजना के तहत 85 प्रतिशत से अधिक कार्य हुए हैं. विशेष सचिव ने किये गये कार्य की गुणवत्ता व उसकी उपयोगिता की जांच करने की बात कही. साथ ही जिले में खराब पड़ी जलमीनारों को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया. बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने जिले के ठेठईटांगर में मल्टी विलेज आधारित जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करते हुए कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, एनडीसी ओमप्रकाश यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version