सिमडेगा : PLFI के दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार, पोकलेन जलाने की घटना में थे शामिल
कोलेबिरा पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादी सुरेंद्र यादव मुरकुंडा गुमला जिला निवासी और देवलाल सिंह डोलोंगसेरा गुमला जिला निवासी को गिरफ्तार कर लिया.
रविकांत साहू, सिमडेगा:
सिमडेगा पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उग्रवादियों ने कोलेबिरा थाना इलाके में 23 नवंबर को बोंगराम पेट्रोल पंप के पास मनोहरपुर रोड निर्माण में कार्य में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में कोलेबिरा थाना में अज्ञात उग्रवादियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
अब इस मामले में अनुसंधान करते हुए कोलेबिरा पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादी सुरेंद्र यादव मुरकुंडा गुमला जिला निवासी और देवलाल सिंह डोलोंगसेरा गुमला जिला निवासी को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस, 315 बोर का देसी कट्टा और तीन राउंड जिंदा कारतूस के अलावा बाइक समेत कई मोबाइल व पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया गया है.
Also Read: सिमडेगा में ओबीसी को नहीं मिला आरक्षण तो लोकसभा व विधानसभा चुनाव में वोट का करेंगे बहिष्कार
एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादी द्वारा ही कोलेबिरा थाना इलाके में पिछले दिनों पोकलेन को आग के हवाले किया गया था. मामले में यह गिरफ्तारी महत्वपूर्ण है. पकड़े गए दोनों उग्रवादी सुरेंद्र यादव संगठन से संबंधित हैं.
दोनों के खिलाफ कई थानों में दर्ज है मामला
एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि सुरेंद्र यादव तथा देवलाल सिंह दोनों का आपराधिक इतिहास है. सुरेंद्र यादव उर्फ वास्तविक नाम श्रवण गोप के खिलाफ गुमला जिले के गुमला थाना में 3, रायडीह थाना में 1 तथा कोलेबिरा थाना में 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार देवलाल सिंह के खिलाफ बसिया थाना में दो तथा कोलेबिरा थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जब्त सामान
पिस्तौल- 2, कारतुस 5, पीएलएफआई का परचा- 4, एंड्रोड टच स्क्रीन मोबाइ्ल – 4, कीपैड मोबाई- 2, सिम- 5, डायरी- 2, बाईक- 1.
छापामारी टीम में ये थे शामिल
एसडीपीओ एक डेविड ड्रोडराय, इंस्पेक्टर विद्या शंकर, कोलेबिरा थाना प्रभारी अंशु कुमार, बानो थाना प्रभारी रंजीत महतो, सअनि कौशल किशोर सिंह, हवलदार कमल उरांव, सुरेंद्र उरांव, आरक्षी हि्देश्वर महतो.