निर्भीक होकर अपने दायित्वों को निभायें पीएलवी : सचिव
पारा विधिक स्वयंसेवकों की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण शिविर लगा
सिमडेगा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवकों की मासिक बैठक सह प्रशिक्षण सोमवार को प्राधिकार कार्यालय के सभागार में हुआ. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सचिव ने कहा कि सभी पीएलवी अपने-अपने क्षेत्र में अपने दायित्वों का निर्वह्न सही तरीके से कर क्षेत्र के लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध करायें. इसके लिए समय-समय पर क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन करें. बैठक में कहा गया कि बाल दिवस पर प्राधिकार द्वारा विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस तरह 26 नवंबर को संविधान दिवस पर भी कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को संविधान के महत्वों से अवगत कराना है. सचिव ने कहा जिले के सभी थानों में पीएलवी की नियुक्ति की गयी है. सप्ताह के मंगलवार व शनिवार को सभी पीएलवी थाना में मौजूद रहकर आने वाले ग्रामीणों की मदद करें. उन्होंने कहा कि सभी पीएलवी निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें. अगर किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो इसकी जानकारी प्राधिकार को दें. चीफ एलडीसीएस प्रभात श्रीवास्तव ने सभी पीएलवी को सही तरीके से काम करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएलवी क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को कानूनी अधिकार के बारे जागरूक करें. बैठक में डिप्टी एलडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल, असिस्टेंट एलडीसीएस सुकोमल आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर जिले के कई पारा लीगल वोलेंटियर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है