सिमडेगा के गिरदा में 50 किलो गांजा के साथ 6 इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार, जानें इन आरोपियों का ओड़िशा कनेक्शन
सिमडेगा के गिरदा पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ 6 इंटरस्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे का बाजार मूल्य 25 लाख रुपये है. गांजा तस्करों को इसे ओड़िशा के रास्ते सिमडेगा, कोडरमा और बिहार होते हुए नेपाल ले जाने की योजना थी. पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है.
Jharkhand Crime News (रविकांत साहू, सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा जिला अंतर्गत गिरदा थाना की पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ 6 इंटरस्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करी में लगे एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. जब्त किये गये गांजे की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी है.
क्या है मामला
गुप्त सूचना के आधार पर सिमडेगा के गिरदा ओपी पुलिस की टीम ने हुरदा बाजार के समीप 19 अगस्त, 2021 को मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान एक सफेद रंग की कार को रुकवाया. कार के रूकते ही उसमें सवार लोग उतर कर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों ने खुद को ओड़िशा के गजपति जिला निवासी सुधाकर नायक, क्लेमेंट नायक, दीपक बेहरा, पंकज नायक, अजय नायक और सुंदरगढ़ जिला निवासी प्रदीप दास बताया है.
सभी को पकड़ने के बाद कार की तलाशी ली गयी. जिसमें 50 किलो गांजा लदा हुआ मिला. गांजा ओड़िशा के गजपति जिला के आखुबेड़ा गांव के अलग-अलग घरों से खरीदा गया था. गांजा को सीलबंद करके राऊरकेला से होते हुए सिमडेगा के रास्ते कोडरमा ले जाया जा रहा था. कोडरमा के बाद गांजा को बिहार होते हुए नेपाल तक पहुंचाना था.
Also Read: झारखंड में 38 लाख रुपये का अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, कार बरामद, बाहर ले जाने की थी योजना
इधर, जब्त किये गये गांजा की कीमत बाजार में 25 लाख रुपये बताया जा रहा है. इस संबंध में बानो के गिरदा ओपी थाना में NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गांजा तस्कार को पकड़ने में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.