पुलिस ने नशा बेचने वाले को किया गिरफ्तार
सफलता
सिमडेगा. पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर नशा बेचने वाले को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिला थी कि शहरी क्षेत्र के साप्ताहिक बाजारटांड़ में कपड़ा दुकान खोल कर दानिश नाम के एक लड़का नशीले कैप्सूल की चोरी-छिपे बिक्री कर रहा है. सूचना के आलोक में वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर छापामारी दल का गठन कर बाजारटांड़ में त्वरित छापामारी की गयी. छापामारी में मो दानिश (23 वर्ष), नूर मुहल्ला खैरनटोली के पॉकेट से पेइवॉन स्पा प्लस लिखा हुआ आठ पत्ता कैप्सूल कुल 64 पीस कैप्सूल बरामद किया गया. कपड़ा दुकान पर कपड़े रखे बोरे में एक गुलाबी रंग के प्लास्टिक में भी पेइवॉन स्पा प्लस लिखा हुआ 30 पत्ता कुल-240 कैप्सूल पाया गया. इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. मो दानिश का मोबाइल भी जब्त किया गया है. पुलिस मोबाइल को भी खंगाल रही है. छापामारी दल में पुअनि प्रदीप कुमार, पुअनि संजीत कुमार, पुअनि मनीष कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है