9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भेजे गये जेल

कोलेबिरा.

पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रखंड की 14 वर्षीय किशोरी लरबा बाजार गयी थी, जहां से 22 वर्षीय अंकित सिंह, 20 वर्षीय रवि गोप व 19 वर्षीय जितेंद्र महतो द्वारा बालिका को पता पूछने के बहाने बाजार से ही जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उसे एक अधूरे स्कूल भवन परिसर ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन सुबह तीनों युवकों ने उसे गांव के समीप एक पुलिया के पास छोड़ गया. साथ ही नाबालिग को धमकाया कि किसी को घटना के बारे में जानकारी दी, तो जान से मार देंगे. नाबालिग अपने घर पहुंच अपने साथ घटित घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों द्वारा कोलेबिरा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी को पुलिस को लिखित रूप से दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपी युवकों को छापामारी कर घरों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपियों से एक पल्सर बाइक, एक टीवीएस स्कूटी व चार मोबाइल फोन बरामद की है.

शहीद जोसेफ लुगून को दी गयी श्रद्धांजलि

जलडेगा.

प्रखंड के खरवागढ़ा गांव में शहीद विलियम लुगून युवा मोर्चा के तत्वावधान में शहीद जोसेफ लुगून को सोमवार को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद विलियम लुगून युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग लुगून ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि शहीद जोसेफ लुगून झारखंड आंदोलन के साथ जंगल आंदोलन से जुड़े सच्चे आंदोलनकारी थे. वे हमेशा आदिवासी मूलवासी एकता व झारखंडी हित की बात करते थे. उनसे जंगल माफिया डरे हुए थे. जंगल माफियाओं ने 1994 में सिमडेगा जेल के मुख्य द्वार पर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी. आज हमें अपने पुरखों की राह पर चलने की जरूरत है. सभा को झारखंड आंदोलनकारी मसकल्याण समद, आनंद सिंह, मुखिया विमला देवी, ग्राम सभा सचिव जोसेफ लुगून ने भी संबोधित किया. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी के ढोलो सिंह, रामेश्वर दास, आनंद सिंह, मसकल्याण समद, ग्रामसभा उपाध्यक्ष गोरखनाथ सिंह, सचिव जोसेफ लुगून, रेयाड़न लुगून उपस्थित थे.

मारपीट में विधायक प्रतिनिधि घायल

कोलेबिरा

. विधायक प्रतिनिधि से पेट्रोल पंप कर्मी ने मारपीट की. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रविवार की शाम कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुलभ नेल्सन डुंगडुंग स्कूटी में गायत्री फ्यूल सेंटर नवाटोली में पेट्रोल भरवा रहे थे. इस क्रम में पेट्रोल पंप कर्मी अजय से तेल भरने को लेकर किसी बात को लेकर बक-झक हुई. यह मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट में विधायक प्रतिनिधि घायल हो गये. विधायक प्रतिनिधि ने अजय के खिलाफ कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें