14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जवान पर यौन शोषण का लगाया आरोप

आरोपी पुलिस जवान को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सिमडेगा.

सिमडेगा पुलिस लाइन की एक महिला सिपाही ने पुलिस लाइन के जवान पर शादी का झांसा देकर पांच सालों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इसके बाद सोमवार को सिमडेगा सदर थाना में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया. थाना प्रभारी में बताया कि पीड़िता ने पुलिस लाइन के जवान अर्जुन सिंह पर शादी का झांसा देकर पांच सालों तक यौन शोषण और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. इसके बाद इस संबंध में सिमडेगा थाना कांड संख्या 153/24 धारा 376 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जवान अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गोवंशीय हत्या मामले में दो आरोपी को जेल

सिमडेगा.

गोवंशीय हत्या के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 10/24 के तहत झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. उक्त कांड के आरोप में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने आरोपी मौसिम मीर व मूसदिक अंसारी उर्फ मुस्सदिन अंसारी दोनों थाना सिसई निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.

फरार आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार

सिमडेगा.

सदर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे ओड़िशा के पुड़िया टिकरा खूंटापाली गांव निवासी सुरेंद्र मेहर के घर पर इश्तेहार चिपकाया. मौके पर सब इंस्पेक्टर रामनाथ राम पहुंच कर आरोपी सुरेंद्र के घर पर इश्तेहार चिपकाया. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुरेंद्र मेहर मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है. इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर तय समय के अनुसार सुरेंद्र मेहर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं होता है, तो न्यायालय के निर्देश पर विधि संवत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

मदर टेरेसा कॉलेज में मना विश्व एड्स दिवस

बानो.

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया. मौके पर एएनएम व जीएनएम की छात्राओं ने स्किट के माध्यम से एड्स कैसे होता है और उससे बचाव के बारे में समझाया. जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने एड्स के मरीजों से कैसा व्यवहार करना चाहिए, उसे क्या दवा देनी चाहिए उसे हेल्थ टॉक के माध्यम से बताया. कॉलेज के निदेशक प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि 1988 से पूरे वर्ल्ड में एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. एड्स बीमारी एचआइवी से होता है. इसमें शरीर की प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो जाती है. भारत में लगभग 25 लाख लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने सभी छात्राओं को कम्युनिटी के माध्यम से लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता लाने पर जोर दिया. कहा कि इस तरह के रोगियों को शारीरिक से अधिक मानसिक रूप से सबल करना जरूरी है. आज के कार्यक्रम में हर्ष राज मिश्रा ने भी एड्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में प्राचार्य एरिन बेट, ट्यूटर तनु प्रिया साहू, वंदना धनवार, मनीषा टोरकोडो, अमृता माटिल्डा तिर्की, लीलावती साहू, प्रिया कुमारी, विनिता कुमारी आदि छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें