16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Imapct: Under-17 भारतीय महिला फुटबॉलर पूर्णिमा कुमारी के घर लगा TV, PCC रोड भी बनेंगे

अंडर-17 भारतीय महिला फुटबॉल टीम की सदस्य और सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी के घर भी टीवी लग गया. वहीं, उसके घर तक PCC सड़क का निर्माण भी होगा. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया.

Prabhat Khabar Imapct: अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप (Under-17 FIFA World Cup) में भारतीय महिला फुटबॉलर सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी के घर जामबाहर में भी टीवी लगा है. बीडीओ, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों के सहयोग से पूर्णिमा के घर टीवी लगाया गया है. वहीं, 400 मीटर पीसीसी सड़क का भी निर्माण होगा. बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला फुटबॉल टीम की कप्तान और गुमला की बेटी अष्टम उरांव के घर भी प्रशासन ने टीवी लगाया था. इसके अलावा अष्टम के नाम से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. वहीं, उसके नाम से स्टेडियम भी बनेगा.

Undefined
Prabhat khabar imapct: under-17 भारतीय महिला फुटबॉलर पूर्णिमा कुमारी के घर लगा tv, pcc रोड भी बनेंगे 2

गरीबी में जी रहा पूर्णिमा का परिवार

बता दें कि फुटबॉलर पूर्णिमा कुमारी का परिवार गरीबी के कारण टीवी नहीं खरीद पा रहे थे. वर्ल्ड कप खेल रही पूर्णिमा के घर तक जाने के लिए कच्ची सड़क भी नहीं है. किसी तरह गांव के बीच से खेत से होकर पूर्णिमा अपने घर को जाती थी. सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों में होता था. घर में पिता भी लगातार बीमार रहते हैं. गरीबी के कारण पिता का भी समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है.

खबर का असर

वर्ल्ड कप खेलने वाली पूर्णिमा कुमारी के परिवार की पूरी कहानी को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पूर्णिमा के परिवार को सुविधा मुहैया कराने की कवायद शुरू की गई. इस कड़ी में पूर्णिमा के परिवार को गुरुवार को प्रशासन की ओर से टीवी दिया गया. घर में टीवी चालू करके दिखाया भी गया. वहीं, बताया गया कि टुकुपानी पंचायत के मुखिया मद से लगभग 400 मीटर पीसीसी सड़क का निर्माण पूर्णिमा के घर तक किया जाएगा. बाजार रोड से होते हुए यह पीसीसी सड़क पूर्णिमा के घर तक जाएगी. इस सड़क के बन जाने से पूर्णिमा को आने-जाने में सुविधा होगी. वहीं, जामबाहर गांव के ग्रामीणों को भी इस पथ का लाभ मिल सकेगा.

Also Read: FIFA World Cup: सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा का खेल TV पर नहीं देख सके परिजन, मोबाइल से करना पड़ा संतोष

मौके पर पहुंचे प्रशासन और पंचायत जनप्रतिनिधि

गुरुवार (13 अक्टूबर, 2022) को पूर्णिमा घर में ठेठईटांगर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधि समेत लोगों के सहयोग से टीवी सेट लगाया गया. इधर, घर में टीवी सेट लगाये जाने से घर वाले काफी खुश हैं. मौके पर प्रमुख विपिन पकंज मिंज, मुखिया रामचंद्र मांझी, पंचायत सचिव संजय मुकुट बिलुंग, नरेंद्र बड़ाइक, मो कारू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें