प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : 200 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित, सिमडेगा DC बोले- हार्ड वर्क है सफलता की कुंजी
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान का आयोजन सिमडेगा के नगर भवन में संपन्न हुआ. इस दौरान 200 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सम्मान पाकर विद्यार्थी जहां कभी खुश हुए, वहीं अभिभावकों ने ऐसे समारोह के लिए प्रभात खबर का आभार जताया.
Prabhat Khabar Pratibha Samman: सिमडेगा स्थित नगर भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान दो सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. निर्धारित समय पर ही विद्यार्थी कार्यक्रम हॉल में उपस्थित हो गये थे. विद्यार्थियों व अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा कार्यक्रम को काफी लाभप्रद बताया.
हार्ड वर्क ही सफलता की कुंजी है: उपायुक्त
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि हार्ड वर्क की सफलता की कुंजी है. आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही उंचाई को छू पायेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन भी जरूरी है. अनुशासित बच्चे ही सफल होते हैं. उपायुक्त ने कहा कि एक लक्ष्य के साथ जीवन में आगे बढेंगे तो अवश्य उस लक्ष्य को प्राप्त कर पायेंगे. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को उनके अच्छे रिजल्ट की शुभकामनाएं दी.
मेहनत व लगन को बरकरार रखें : एसपी
विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि जिस मेहनत व लगन के साथ आप लोगों ने मैट्रिक व इंटर में अच्छा रिजल्ट किया है उसे आगे भी बरकरार रखें. यह तो सफलता की कड़ी में पहला कदम है. निरंतर कदम को आगे बढ़ाते जायें. उन्होंने कहा कि अपने प्रतिभा को पहचाने और पीछे मुड़ कर नहीं देखें. उन्होंने वैसे विद्यार्थी जिन्हों इस साल रिजज्ट अच्छा नहीं किया है से कहा कि पढ़ाई को यह अंत नहीं है. और भी अधिक मेहनत करते हुए दूसरे साल अच्छा रिजल्ट करने का प्रयास करें.
सम्मान समारोह प्रभात खबर का सराहनीय कार्य : प्रो देवराज
कार्यक्रम के दौरान सिमडेगा कॉलेज के शिक्षक प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम काफी सराहनीय है. प्रभात खबर का यह प्रेरणादायक कार्यक्रम है. इससे विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी. इसके लिये प्रभात खबर धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिये उत्साहवर्द्धक है. इससे विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने इस सफलता को बरकरार रखें और मेहनत व लगन के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहें.
शिक्षा के लिए अनुशासन जरूरी : सिस्टर फुलरिदा
उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर फुलरिदा ने कहा कि शिक्षा के मेहनत व लगन के साथ अनुशासन भी जरूरी है. अनुशासित बच्चे ही सफलता हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन शिक्षा के विकास के लिये अहम है. कहा कि जो बच्चे मन लगा कर पढ़ाई करते हैं उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. सिस्टर ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है. इससे विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन होता है.
गोल संस्थान ने तैयार किया आइडियल कैंपस : केपी सिंह
मेडल स्पोंसर गोल संस्थान के रांची हेड काली प्रसाद सिंह ने कहा कि गोल संस्थान सफलता का अपना 25 साल पूरा किया है. इस 25 साल के शानदार सफर में गोल संस्थान ने समाज को 16 हजार से अधिक डॉक्टर समाज को दिया है. जो आज इस देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवा दे रहे हैं. साथ ही देश के बाहर भी विभिन्न देशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पटना के पास गोल संस्थान ने एक आइडियल कैम्पस तैयार किया है. जिसका नाम गोल विलेज है. जहां एक ही कैम्पस में रहने , पढ़ने , खाने पीने के साथ साथ सेल्फ स्टडी की उत्तम व्यवस्था है. इस कैम्पस में अनुभवी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जाती है.
Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : कोडरमा में सम्मान पाकर 300 मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे
गोल ने लांच किया टैलेंट सर्च एग्जाम
काली प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐसा आइडियल कैम्पस पूर्वी भारत में सिर्फ गोल संस्थान के पास है. गोल इंस्टिट्यूट के द्वारा जीटीएसई यानी गोल टैलेंट सर्च एग्जाम लांच किया गया है. जिसमे क्लास छठी से लेकर बारहवी तक के छात्र भाग ले सकते हैं. यह परीक्षा दो पालियों में होगी पहली परीक्षा ऑनलाइन होगी. दूसरी ओर मेन परीक्षा ऑफ लाइन होगी. ऑनलाइन परीक्षा के लिए www. gtse. in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है.वहीं मेन परीक्षा में उतीर्ण विद्यार्थियों को जोनल वाइज सेमिनार आयोजित कर उन्हें एक बड़े मंच पर मैडल , सर्टिफिकेट , बैग , वाच , टैब और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाता है.इंडिया टुडे के सर्वे में गोल संस्थान को सर्वश्रेठ कोचिंग इंस्टिट्यूट के रूप में चुना गया है.श्री सिंह ने कहा कि अगर आपके पास मेधा है तो आपके हाथ थामने वालो की कमी नही है. अगर आप में मेधा है और आप सक्षम नहीं है तो ऐसी परिस्तिथि में गोल संस्थान आपके साथ है.
मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृति दे रहा है अमेटी विवि : तमाल भट्टाचार्य
अमेटी यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक तमाल भट्टाचार्य ने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से मेधावी छात्रों को छात्रवृति दी जाती है. इसके तहत 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वालों को शत प्रतिशत छात्रवृति , 88 प्रतिशत अंक लाने वालों को 50 प्रतिशत एवं 70 प्रतिशत अंक लाने वालों को 25 प्रतिशत छात्रवृति दी जाती है.उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान के माध्यम से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक, बीएससी , एमएससी, मैनेजमेंट में बीबीए, एमबीए, इंजीनियरिंग में बीटेक मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशन, इंजीनियरिंग कंप्यूटर, पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंग्लिश लिटरेचर में बीए ऑनर्स इन इंग्लिश, कॉमर्स में बीकॉम ऑनर्स , एमकॉम , कंप्यूटर साइंस में बीएससी आइटी, बीसीए, एमसीए, फोरेस्टरी एंड वाइल्ड लाइफ साइंस में बीएससी ऑनर्स, फोरेस्टरी एंड वाइल्ड लाइफ साइंस, अल्पाइड साइंस में बीएससी ऑनर्स केमेस्टरी, बीएससी गणित, बीएससी फिजिक्स, एमएससी, कम्यूनिकेशन में बीए जर्नलिज्म एंड मास कन्यूनिकेशन , लॉ में बीए एलएलबी ऑनर्स, बीबीए एलएलबी ऑनर्स, इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स का कोर्स कराता है.
स्वागत गीत और नृत्य ने अतिथियों का मन मोहा
इस मौके पर डीसी-एसपी के अलावा डीडीसी अरूण वाल्टर सांगा, नाइस आइटीआई के मोती लाल ओहदार, सर्किट सिटी इलेक्ट्रोनिक्स के मो इमरान उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में यूसी सामटोली की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं स्वागत प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. साथ ही प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्रभात खबर ब्यूरो चीफ रविकांत साहू ने किया. वहीं, कार्यक्रम का संचालन मो इलियास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तरूण कुमार, संजय प्रसाद, धर्मवीर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान : विद्यार्थियों का बढ़ा हौसला, कहा- संघर्ष से जीवन में आया बदलाव
रिपोर्ट : मो इलियास, सिमडेगा.