प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024: सिमडेगा में 200 छात्र-छात्राएं सम्मानित

झारखंड के सिमडेगा में सोमवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया. इसमें 200 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार सम्मानित किए गए.

By Guru Swarup Mishra | June 24, 2024 9:33 PM

सिमडेगा, रविकांत साहू: सिमडेगा जिला परिषद के डाक बंगला परिसर में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराइबुरू , एसडीओ समंत तिर्की, जिला शिक्षक अधीक्षक दीपक राम, एसडीपीओ पवन कुमार उपस्थित थे.

दो सौ होनहार सम्मानित

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग दो सौ होनहार छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन एसपी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में सबसे ज्यादा पढ़ाई को प्राथमिकता दें. आपका मुख्य काम पढ़ाई करना होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तो शुरूआत है अभी आप लोगों का बहुत आगे जाना है. मेहनत लगन से ही आप ऊंचाइयों को छू सकते हैं. एसपी ने सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का ज्यादा सहारा नहीं लें. उससे सिर्फ अच्छी जानकारियां प्राप्त करें. जानकारी लेने के चक्कर में मोबाइल पर समय को बर्बाद ना करें. उन्होंने कहा कि अपने ज्ञान से शिक्ष प्राप्त करें. दिखावे के लिए पढ़ाई ना करें. उन्होंने कहा कि पढ़-लिखकर एक अच्छा नागरिक भी बनें. साथ ही अच्छा कर्म करें.जिसमें आत्म संतुष्टी हो वही कार्य करें. अपनी अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने का भी प्रयास करें.

प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित

डीडीसी संदीप कुमार दोराइबुरू, एसडी संमुत तिर्की, डीएसई दीपक राम, एसडीपीओ पवन कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण रविकांत साहू ने किया. कार्यक्रम का संचालन मो इलियास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय प्रसाद, तरूण कुमार, धर्मवीर सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी. कार्यक्रम के दौरान सभी आगत अतिथियों को प्रभात खबर द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

छात्र-छात्राओं में दिखा विशेष उत्साह

छात्र-छात्राओं में कार्यक्रम के दौरान विशेष उत्साह दिखा. सम्मान पाने को लेकर विद्यार्थी काफी उत्साहित थे. उनके अंदर जोश व जज्बा नजर आया. समय पूर्व ही छात्र-छात्राएं का कार्यक्रम स्थल पर आना शुरू हो गया था. सम्मान पाने के बाद उनके चेहरों पर खुशी की चमक थी. सम्मान पाने के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि प्रभात खबर की यह एक अच्छी पहल है. प्रभात खबर का यह सराहनीय कदम है. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से हमें काफी प्रेरणा मिली है और शिक्षा के प्रति काफी उत्साह भी बढ़ा है.

इनका रहा सहयोग

स्थानीय प्रायोजकों ने कार्यक्रम के आयोजन में काफी सहयोग किया. कार्यक्रम में प्रायोजक के रूप में पार्ववती शर्मा इंटर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य सह छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक सत्यव्रत ठाकुर, न्यू साउंड एं विजन के संचालक राजेश कुमार शर्मा, झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय सचिव फिरोज अली, भरत प्रसाद वेजिटेबल एंड फ्रुट कंपनी के संचालक सह समाज सेवी भरत प्रसाद , समाज सेवी अशोक कुमार जैन शुरू से अंत तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे. उन्हें प्रभात खबर की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

प्रभात खबर का कार्यक्रम सराहनीय: डीडीसी

उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराइबुरू ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. इससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी. साथ ही उत्साहवर्धन भी होगा. उन्होंने कहा कि यह सम्मान पा कर छात्र-छात्राएं निरंतर आगे बढ़ते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त कर पायेंगे. डीडीसी ने कहा कि बच्चे और भी कठिन परिश्रम कर आगे भी अच्छा रिजल्ट करें और जीवन में कामयाबी हासिल करें. उन्होंने कहा कि जीवन में जितना मेहनत करेंगे उतना ही उंचाईयों को छुयेंगे.

शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है जिला: एसडीपीओ

एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि सिमडेगा जिला शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है. इस बार भी सिमडेगा जिला का अच्छा रिजल्ट रहा जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें तभी कामयाबी मिलेगी. सोशल मीडिया पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई में सोशल मीडिया का अधिक सहारा ना लें. उसकी अच्छाइयों को लें और बुराइयों से दूर रहें. उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का खासा ख्याल रखें. उन्हें मार्गदर्शन करें.कहा कि अपने बच्चों को फ्री ना छोड़ें. उन पर हमेशा नजर बना कर रखें.

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी बढ़ी है रुचि: डीएसई

जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार राम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी शिक्षा प्रति रूची बढ़ी है. इस बार ग्रामीणों क्षेत्र के बच्चों ने सभी परीक्षाओं में अच्छा रिजल्ट किया है. बच्चों ने शीर्ष पर अपना स्थान बनाया है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह एक अच्छा पहल है. प्रभात खबर परिवार धन्यवाद के पात्र हैं. ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. बच्चे निरंतर मेहनत व लगन से पढ़ाई करें जीवन में तरक्की अवश्य मिलेगी.

कड़ी मेहनत व लगन से ही मिलेगी कामयाबी: एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की ने कहा कि कड़ी मेहनत व लगन से ही कामयाबी मिलेगी. जिस प्रकार बच्चों ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में मेहनत कर अच्छा रिजल्ट प्राप्त किया है उसी प्रकार आगे भी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई जारी रखें. मेहनत का फल जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ें. लक्ष्य के अनुरूप पढ़ाई करें. एसडीओ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा. उन्हें प्रेरणा मिलेगी और वह निरंतर कामयाबी की ओर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई में भी इसप्रकार अच्छा रिजल्ट करें.

पढ़ाई में भी मार्गदर्शक की जरूरत: प्रियांशु

एजुकेशनल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड प्रियांशु जी ने कहा कि कोई भी छात्र बिना नियंत्रण के आगे नहीं बढ़ सकता है. साथ ही विद्यार्थियों को मार्ग दर्शक की भी जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं खुद अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ें. साथ ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें. उन्होंने कहा कि हमेशा बड़ा करने की सोचें तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि यहां पर जितने भी विद्यार्थी आये हैं वह सभी होनहार हैं. अपनी इस काबलियत को बनाये रखें और निरंतर मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें.

मेहनत से होगी लक्ष्य की प्राप्ति: राजेश

समाज सेवी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मेहनत व लगन से लक्ष्य की प्राप्ति होगी. जीवन में कोई शॉटकट नहीं है. किसी भी क्षेत्र में मेहनत जरूरी है. उन्होंने कई छात्र अपनी मेहनत व लगन से उंचाइ को छू रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पढ़ लिख कर यहां के छात्र अच्छे पदों पर विराजमान हैं. साथ ही विदेशों में भी जॉब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत का फल मीठा होता है. जो जितना मेहनत करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए सराहनीय कार्यक्रम है.

शिक्षा के प्रति जागरूक करना सभी का कर्तव्य: फिरोज अली

झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय सदस्य सह समाज सेवी कोलेबिरा निवासी फिरोज अली ने कहा कि शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना सभी का कर्तव्य है. प्रभात खबर का यह कार्यक्रम बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लायेगा. बच्चों और भी मेहनत करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति हर अभिभावक को भी गंभीर होना होगा. अभिभावकों का सहयोग मिलेगा तभी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से हमारे जिले के बच्चे निरंतर अच्छा रिजल्ट कर रहे हैं और उम्मीद है यह सिलसिला जारी रहेगा और भविष्य में हमारे बच्चे और भी बेहतर रिजल्ट करेंगे.

Also Read: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2024: पाकुड़ में 350 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

Next Article

Exit mobile version