गिरजाघर में प्रार्थना करने से मिलती है शांति: विधायक

करौंदाबेड़ा के बाघपांजा में नवनिर्मित संत मारिया चर्च का संस्कार समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:17 PM

सिमडेगा.

पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा के बाघपांजा में नवनिर्मित संत मारिया चर्च का संस्कार समारोह हुआ. चर्च का संस्कार पल्ली पुरोहित फादर मोजेस खलखो की अगुवाई में संपन्न हुआ. उन्होंने मिस्सा बलिदान चढ़ाते हुए चर्च परिसर में आशीष जल का छिड़काव किया. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज खुशी, आनंद व ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट करने का दिन है. ईश्वर की कृपा से आज यहां नये चर्च का संस्कार समारोह संपन्न हुआ. नवनिर्मित चर्च के संस्कार होने से क्षेत्र के लोगों में प्रभु की कृपा बरसेगी. कहा कि गिरजाघर में प्रार्थना करने से परम शांति की अनुभूति होती है. कहा कि समाज के लोग एकजुट रहें. प्रभु यीशु के वचनों को सुन उन्हें अपने जीवन में अमल करें. गिरजाघर की पवित्रता को बनाये रखना क्षेत्रवासियों की जिम्मेवारी है. उन्होंने लोगों को निरंतर प्रार्थना करने व परमेश्वर की स्तुति करते रहने की अपील की. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, जिला सचिव विनय तिग्गा, जोहानी तिर्की, उर्मिला केरकेट्टा, बेरोनिका सोरेंग, संजीता तिर्की, सुनीता कुल्लू, गोरोटी कुल्लू, हिलेरिया कुल्लू, बिबिया कुल्लू, मेरी असरिता तिर्की, प्रभा कुल्लू आदि बाघपंजा के मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version