बानो.
खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ पहुंचे. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों ने मिल कर उनकी समस्याओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल कर संगठन की स्थिति से अवगत हुए. मौके पर सांसद ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिमडेगा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं व आम ग्रामीणों से मिल कर उनका हाल-चाल जानने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र की जनता को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. पंचायत सचिव मनरेगा कर्मी, रोजगार सेवक मुखिया और जितने भी प्रखंड सह अंचल के कर्मी हड़ताल पर हैं. चुनाव से पहले सरकार उनसे बात कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जायेगा. सांसद बांकी नौमिल पहुंच कर हाथी पीड़ितों से मिले. बानो स्थित जयपाल सिंह मुंडा मैदान में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत कंडूलना व कांग्रेस जिला महासचिव जगदीश बागे की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सांसद श्री मुंडा को शॉल ओढ़ा कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने बानो पबुड़ा मोड़ से लेकर गेनमेर तक सड़क कालीकरण व बानो रेलवे स्टेशन में मौर्या एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस व जयनगर राउरकेला एक्सप्रेस के ठहराव के लिए ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव फुलकेरिया डांग, प्रखंड कांग्रेस प्रभारी सुरेश द्विवेदी, कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष कोलेबिरा महिमा डांग, बानो प्रखंड अध्यक्ष अजीत कंडूलना, कांग्रेस जिला महासचिव जगदीश बागे, प्रखंड उपाध्यक्ष जेम्स कंडूलना, अनिल बागे, शफीक अंसारी, श्याम सुंदर आचार्य आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है