कृषि कार्य को बढ़ावा देना पहली प्राथमिकता : विधायक भूषण बाड़ा

कोरोना के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में खेतों में उगाई गई सब्जियों की भी बिक्री नहीं हो रही है. किसानों द्वारा गांव में लगे तरबूज की बिक्री नहीं होने की सूचना पर शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट, मर्दा, टोंगरीटोली आदि गांव का भ्रमण किया. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि लगभग दस एकड़ में लगाये गये तरबूज की बिक्री करने में किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 10:23 PM

सिमडेगा : कोरोना के संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में खेतों में उगाई गई सब्जियों की भी बिक्री नहीं हो रही है. किसानों द्वारा गांव में लगे तरबूज की बिक्री नहीं होने की सूचना पर शनिवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट, मर्दा, टोंगरीटोली आदि गांव का भ्रमण किया. ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि लगभग दस एकड़ में लगाये गये तरबूज की बिक्री करने में किसानों को काफी परेशानी हो रही है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: धनबाद से मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 हुई

प्रभात खबर प्रतिनिधि रविकांत साहू को प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों के द्वारा अपनी समस्‍या बताए जाने के बाद शनिवार को विधायक भूषण बाड़ा ने उक्‍त गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग सामुहिक रूप से लगभग दस एकड़ में तरबूज की खेती की गयी है. लेकिन लॉकडाउन के कारण तरबूज नहीं बिक रहा है. जिससे उनको आर्थिक नुकसान हो रहा है.

किसानों की समस्या पर विधायक ने तरबूज की बिक्री के लिए पहल करने का अश्‍वासन दिया. उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए उन्‍होंने पहल शुरू कर दी है. उनकी पहली प्राथमिकता है कि क्षेत्र में सालों भर खेती हो सके इसके लिए व्‍यवस्‍था की जाए. हर खेत में पानी पहुंचायी जाए. इधर गांव में पहली बार किसी विधायक के पहुंचने पर ग्रामीणों में हर्ष देखा गया.

Also Read: वर्चस्व की लड़ाई में अपने ही सहयोगी को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार, चार फरार

मौके पर संतोष कुमार गुप्‍ता, शेखर, पुनम लकड़ा, विजय ठाकुर, कमल खड़िया, उत्‍तम साहु, राजेन्‍द्र, भीम नायक, डीडी सिंह, अजित नवरंगी, अमित डुंगडुंग, संजय हेरेंज आदि उपस्थित थे. गांव से आने के दौरान विधायक श्री बाड़ा की गाड़ी नदी की बालू में फंस गयी. ग्रामीणों द्वारा घंटो मेहनत कर गाड़ी को बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version