लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें : एसपी
अपराध समीक्षा बैठक
सिमडेगा.
एसपी कार्यालय के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक एसपी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. साथ ही 23 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिये गये. साथ ही मतगणना के दौरान और मतगणना के बाद होने वाले जुलूस आदि को लेकर कई निर्देश दिये. बैठक में एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा करते हुए मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने बताया कि क्राइम मीटिंग में मुख्यत: पांच बिंदु पर चर्चा हुई. अनुसंधान नियंत्रण के तहत केसों का रिव्यू करते हुए अनुसंधान को और बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया गया. सामुदायिक पुलिसिंग पर चर्चा करते हुए पब्लिक के साथ सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में बल दिया गया. विधि-व्यवस्था नियंत्रण के लिए चिन्हित अपराधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उग्रवाद नियंत्रण पर चर्चा करते हुए पूर्व में चलाये जा रहे एंटी नक्सल अभियान का रिव्यू कर उसे और बेहतर तरीके से चलाने का निर्देश एसपी ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है