28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध

जिले में निकाली गयी जन आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

सिमडेगा.

बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के बैनर तले बुधवार को विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गयी. गांधी मैदान से विशाल रैली की शुरुआत की गयी. रैली में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रैली में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, विहिप प्रांत सह मंत्री सह बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो व जैन मुनि डॉक्टर पद्मराज विशेष रूप से शामिल हुये. रैली गांधी मैदान से निकल कर झूलन सिंह चौक, महावीर चौक, नीचे बाजार होते नीचे बाजार पेट्रोल पंप से पुनः वापस प्रिंस चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची. मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश प्रकरण में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की. मौके पर कहा गया कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. अल्पसंख्यकों पर बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी बहनों के साथ जबरन धर्मांतरण व दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए नरसंहार किया जा रहा है. रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के प्रति आक्रोश प्रकट किया. लोगों ने हाथों में भगवा ध्वज व तख्ती लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद के संयोजक मंडल के पवन जैन, शहरी क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, एकल अभियान, श्रीहरि सत्संग समिति, गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित सभी सामाजिक संगठन का सहयोग मिला. रैली में शामिल लोगों को भोजन कराने में नीचे बाजार, अपर बाजार, प्रिंस चौक समेत अन्य संस्थानों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें