सिमडेगा.
उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता, सरना-मसना घेराबंदी, धूमकुड़िया भवन निर्माण, वन पट्टा वितरण, आदर्श ग्राम योजना, पशुधन वितरण योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने प्री-मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक के तहत छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृति की जानकारी लेते हुए कक्षा एक से कक्षा 10 तक के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर रजिस्टर्ड बच्चों का डाटा ई- कल्याण पोर्टल से मिलान करें तथा छात्रवृत्ति से वंचित सभी बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलायें. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ जिले के अधिक से अधिक लाभुकों को मुहैया कराने के लिए प्रखंड स्तर पर कैंप लगाने की बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत हर जरूरतमंद लाभुकों को उसका लाभ मुहैया कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने धूमकुड़िया भवन, सरना-मसना व कब्रिस्तान घेराबंदी, आदि आदर्श ग्राम एवं पशुधन योजना समेत सभी संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, आइटीडीए निर्देशक सरोज तिर्की समेत अन्य उपस्थित थे.समय पर योजनाओं को पूरा करें: इधर, उपायुक्त ने भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से संबंधित बैठक में तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग, पंप सेट वितरण, कृषि कार्य करने के लिए छोटे यंत्रों का वितरण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने योजना को धरातल पर उतारते हुए समय पर सभी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी मो दानिश मिराज उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है