फोटो फाइल:4 एसआइएम:1-विधायक का स्वागत करते ग्रामीण सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा व जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने पाकरटांड़ प्रखंड के जामटोली से घिरकट्टा गांव के बीच पालामाड़ा नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनांतर्गत बनने वाले उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास शिलापट का अनावरण कर किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि नदी में पुल नहीं रहने से नदी के दूसरे छोर में बसे गांवों तक विकास की किरणें नहीं पहुंच पाती है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बरसात के दिनों में टापू की जिंदगी गुजारने वाले गांवों के बीच में स्थित नदियों में पुल निर्माण करवाया जा रहा है. नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के साथ ही नदी के दूसरे छोर में स्थित गांवों में विकास की गति तेज रफ्तार के साथ पहुंचेगी. विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण पुल का निर्माण करवाना ग्रामीणों की भी जिम्मेवारी है. सभी ग्रामीण देखें कि पुल का निर्माण सही तरीके से हो रहा है अथवा नहीं. नहीं होने की स्थिति में संवेदक से गुणवत्ता में सुधार लाने की अपील करें. फिर भी संवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जाता है तो इसकी सूचना हमें दें. विधायक ने कहा कि पुल निर्माण के बाद ग्रामीणों की जरूरतों के अनुसार गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जायेगा. यहां के ग्रामीणो को सरकार की हर योजनाओं से जोड़ा जायेगा. मौके पर पंचायत अध्यक्ष पानियल लकड़ा, संजय तिर्की, पंचायत समिति प्रतिमा कुजूर, ज्योति लुगुन, नीला नाग सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. बॉक्स क्षेत्र का विकास महागठबंधन सरकार की प्राथमिकता: जोसिमा खाखा जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि महागठबंधन सरकार एवं विधायक भूषण बाड़ा की पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है. आज हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. सभी योजनाओं को धरातल में उतारने का काम किया जा रहा है. ग्रामीण भी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं. मंईयां सम्मान योजना लाकर सरकार ने महिलाओं एवं युवतियों को बड़ा सम्मान दिया है. इस योजना से महिलाओं को छोटी मोटी काम के लिए किसी से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है