मानमाने ढंग से किसानों के धान की हो रही थी खरीदारी, सूचना मिलने पर प्रशासन ने की कार्रवाई

राज्य भर में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने के बावजूद सदर प्रखंड की तामड़ा पंचायत के लैंपस में लैंपस के सचिव जमशेद अली द्वारा मनमाना तरीके से किसानों के धान की खरीदारी महज 12 रुपये के हिसाब से किया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2021 1:46 PM

राज्य भर में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने के बावजूद सदर प्रखंड की तामड़ा पंचायत के लैंपस में लैंपस के सचिव जमशेद अली द्वारा मनमाना तरीके से किसानों के धान की खरीदारी महज 12 रुपये के हिसाब से किया जा रहा था.

सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए लैंपस को सील कर दिया गया. उपायुक्त के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी आरके प्रसाद, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर राम सहित अन्य पदाधिकारी तामड़ा लैंपस पहुंचे. जांच के बाद आरोप सही पाया गया. लैंपस में लगभग 150 क्विंटल धान खरीद कर रखा गया था. इसके बाद पदाधिकारियों ने लैंपस में ताला जड़ कर सील कर दिया.

इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी आरके प्रसाद ने कहा कि जब पूरे राज्य में धान की खरीदारी नहीं हो रही है, तो लैंपस के सचिव द्वारा औने-पौने दाम में धान की खरीदारी करना गलत है. उन्होंने कहा कि इससे उनकी गलत मंशा का बोध होता है.

Next Article

Exit mobile version