फोटो फाइल: 13 एसआइएम:6-कव्वाली प्रस्तुत करते कव्वाल,7-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सिमडेगा. शहर के भट्टीटोली में ईद के मौके पर कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ,झामुमो जिला सचिव मो शफीक खान, मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे.अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति ने किया. कार्यक्रम के दौरान कव्वाल कौसर जानी ने एक से बढ़ कर एक कव्वाली पेश कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया . उन्होंने कव्वाली कार्यक्रम की शुरुआत अल्लाह का हम्द पेश कर किया. इसके बाद उन्होंने अन्य कव्वाली प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने जैसे ही लहू अपना दे दूं चमन के लिये , मेरी जान जाए वतन के लिये प्रस्तुत किया लोग झूमने पर विवश हो गये. इसके अलावा भरदे झोली मेरी या मुहम्मद , लौट कर मै ना जाउंगा खाली, दमादम मस्त कलंदर आदि कव्वाली पेश किया. जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, शशि गुड़िया, विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, मो शाकिर, मो समीउल्लाह, मुर्तुजा हुसैन के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के मो अरशद खान उर्फ अच्छन, वसीम खान, मो तन्नु, मो इबरार, शहजाद आलम सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभायी. आचार संहिता के कारण बंद करना पड़ा कार्यक्रम देश में लोक सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. प्रशासन द्वारा जो समय निर्धारित किया गया था. उसके अनुरूप कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पहुंच गयी और कार्यक्रम को बंद करा दिया. कार्यक्रम बंद हो जाने से लोगों में नाराजगी देखी गयी. पुलिस के आग्रह पर कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी.
BREAKING NEWS
ईद पर कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन
शहर के भट्टीटोली में ईद के मौके पर कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement