नशापान छोड़ चरित्रवान व गुणवान बनें युवा

239 बच्चे-बच्चियों ने ग्रहण किया परम प्रसाद

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 8:49 PM

239 बच्चे-बच्चियों ने ग्रहण किया परम प्रसाद सिमडेगा. सामटोली महागिरजा घर में उजला रविवार मनाया गया. मौके पर पवित्र परम प्रसाद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अनुष्ठाता के रूप में पल्ली पुरोहित फादर इग्नसियुस टेटे ने धर्म विधि संपन्न कराया. मुख्य अनुष्ठाता फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि आज अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे लोग भटक रहे हैं. श्री टेटे ने कहा कि युवा सभी तरह की बुराइयों को त्याग कर चरित्रवान व गुणवान बनें. प्रभु यीशु मसीह ने हम सभी के उद्धार के लिए अपने को बलिदान किया था. प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को हमें व्यर्थ नहीं जाने देना है. उनके बताये रास्ते पर चल कर हमें कलीसिया को और मजबूती प्रदान करना है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि नशापान को त्याग करें और समाज निर्माण में अपना योगदान दें. हमें प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना में सदैव लीन रहना चाहिए. प्रभु में लीन होने पर उसकी दया, प्रेम व क्षमा का अनुभव होता है. पल्ली पुरोहित ने कहा कि खेद की बात है कि नियमित रूप से हमारे लोग प्रभु यीशु मसीह की स्तुति में नहीं रहते हैं. आप प्रभु की स्तुति करें, वे निश्चित आपके दुखों को दूर करेंगे. परम प्रसाद ग्रहण समारोह में 239 बच्चे व बच्चियों ने भाग लिया. संदेश के बाद विधिवत तरीके से परम प्रसाद ग्रहण समारोह में शामिल 239 बच्चे बच्चियों को पल्ली पुरोहित समेत अन्य पुरोहितों द्वारा पहला परम प्रसाद ग्रहण कराया गया और उन्हें आशीष दी गयी. मौके पर कार्यक्रम स्थल पर महिला सदस्यों द्वारा प्रभु के भजन गाये गये. कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में मसीह समुदाय के लोग मौजूद थे. इसके अलावा धर्म बहनें व धर्म पुरोहित मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version