सिमडेगा के झूलन सिंह चौक में जनता को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

पुतरीटोली होते हुए कोलेबिरा देवनदी मोड़ के निकट स्थित शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. माल्यार्पण के बाद कोलेबिरा में रण बहादुर सिंह चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2024 6:12 AM
an image

सिमडेगा: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी मंगलवार को शाम लगभग चार बजे शहर के झूलन सिंह चौक पर पहुंचेंगे. वे यहां पर लोगों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी छह फरवरी को कोनबीर में भोजन करेंगे. इसके बाद लगभग डेढ़ बजे के उनका स्वागत आघरमा में किया जायेगा. इसके बाद पुतरीटोली होते हुए कोलेबिरा देवनदी मोड़ के निकट स्थित शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. माल्यार्पण के बाद कोलेबिरा में रण बहादुर सिंह चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित करेंगे.

इसके साथ सिमडेगा की ओर आने के क्रम में अरानी, विंधैंनटोली, बीरू, खूंटीटोली में भी ग्रामीणों द्वारा राहुल गांधी का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद राहुल गांधी अपने काफिले के साथ प्रिंस चौक स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के निकट पहुंचेंगे. जहां उनका स्वागत किया जायेगा. इसके बाद राहुल गांधी झूलन सिंह चौक पहुंचेंगे. इसके बाद ठेठईटांगर, सिंहरजोर, गिनिकेरा होते बांसजोर पहुंचेंगे. यहां पर राहुल गांधी का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद राहुल गांधी ओड़िशा में प्रवेश कर जायेंगे.

Also Read: STC सिमडेगा, आरसीउम करंगागुड़ी व एसटीसी लचरागढ़ की टीम जीती

Exit mobile version