राहुल ने पावर लिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक

कोलेबिरा के साथ-साथ झारखंड का भी मान बढ़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 9:38 PM

कोलेबिरा. हैदराबाद में आयोजित नेशनल सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राहुल कुमार साहू ने 120 प्लस केटेगरी में कांस्य पदक प्राप्त कर कोलेबिरा के साथ-साथ झारखंड का भी मान बढ़ाया है. यह प्रतियोगिता हैदराबाद में नौ अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित थी. प्रतियोगिता में पूरे देश के प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें कोलेबिरा निवासी राहुल कुमार साहू ने 120 प्लस कैटेगरी में डेडलिफ्ट 295 किलो उठा कर कांस्य पदक हासिल किया. राहुल की सफलता के बाद उसका चयन इस्ट इंडिया के लिए हो गया है, जो झारखंड के बोकारो में सितंबर माह में आयोजित होगा. राहुल की सफलता प्रो रमेश प्रसाद, देवीलाल प्रसाद, राम लोचन प्रसाद, सूरज साहू, लक्ष्मण साहू, दीपंकर दास, राजेंद्र साहू, डमरूधर साहू, शिवलाल प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अभय प्रसाद, धनंजय प्रसाद, श्यामलाल प्रसाद, विजय सोनी, सुबोध कुमार, उमाशंकर प्रसाद, सुदेश प्रसाद, बारीक हसन, मंसूर आलम, समीर अहमद, मंजूर आलम, भोला कुमार, रूपेश कुमार, सुमित कुमार, अभिजीत साहू, इस्लामुद्दीन मियां, राजेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, नरेश प्रसाद, केदार सोनी, विभूति प्रसाद आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version