18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ चला छापामारी अभियान, नौ सौ लीटर शराब जब्त

क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री एवं चुलाई के खिलाफ प्रशासन के द्वारा व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया.

क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री एवं चुलाई के खिलाफ प्रशासन के द्वारा व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया. उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा सांयपुर, कोढ़ीचौक, सुंदरपुर कुम्हारटोली इलाके में औचक छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में लगभग छह हजार किलो से भी अधिक जावा महुआ बरामद करते हुए उसे नष्ट किया गया है.

वहीं नौ सौ लीटर शराब जब्त किया गया. प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध शराब बनानेवालों में हड़कंप है. छापामारी अभियान चलाते देख शराब का अवैध धंधा करने वाले लोग अपने घरों को बंद कर भाग खड़े हुए. वहीं अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त कुल 16 अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.

छापामारी अभियान में बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, जिला खेल पदाधिकारी तुसार राय, कार्यपालक दंडाधिकारी मो शहजाद परवेज, एसडीपीओ डेविड ए डोडराय, उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार, डीएसपी पतरस बरवा, अवर निरीक्षक उत्पाद सुभाष बेसरा आदि शामिल थे. पदाधिकारियों ने बताया कि छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें