बानो में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना

बानो में रामनवमी का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना किया गया.

By DEEPAK | April 6, 2025 10:35 PM

बानो. बानो में रामनवमी का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर शिव मंदिर परिसर में पूजा अर्चना किया गया.जिसमें विभिन्न अखाड़े के लोग शामिल हुए. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी.शोभायात्रा मुख्य सड़क होते हुए बिरसा चौक पहुंची. तेतरटोली,समडेगा,जराकेल, पबूड़ा, हरिजन कॉलोनी, डुमरटोली, दीपाटोली, बुमुल्डा, निमतुर, सोय, उकौली,सोड़ा,उनिकेल के अलावा अन्य अखाड़ा समिति के लोग जुलूस में शामिल हुए. राम लक्ष्मण, सीता, हनुमान के वेश में बच्चे शामिल हुए. इसके बाद शोभायात्रा रेलवे स्टेशन होते हुए हनुमान पहाड़ी मंदिर पहुंची.जहां अस्त्र शस्त्र चालान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा,थाना प्रभारी विकास कुमार, बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में पुलिस जवान मुस्तैदी से तैनात रहे. बानो बिरसा चौक में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया के सौजन्य से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी ने स्टॉल लगाया तथा रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों के बीच चना,गुड़ शरबत आदि का वितरण किया. झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड समिति बानो ने जुलूस में शामिल सभी अखाड़ों और लोगों का स्वागत किया. इस अवसर पर झामुमो प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष अनिल लुगुन,उपाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर हुसैन,आलोक बारला, लॉरेंस बागे,तुरतन गुड़िया, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे,बीस सूत्री अध्यक्ष विदेशिया बड़ाइक सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष तिलकु चौरसिया, उपाध्यक्ष धीरज गुप्ता,सचिव प्रदीप कुमार साहू,उपसचिव राकेश पंडा,कोषाध्यक्ष उदय सिंह,उप कोषाध्यक्ष अमित कुमार सोनी,संरक्षक बिल्लू अग्रवाल,राजकुमार साहू, महेश्वरी साहू,निलांबर चौरसिया,विकास साहू, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, सदस्य अंकित साहू,पंकज कुमार कश्यप,हिमांशु कुमार,राहुल लुनिया,मुकुल साहू,विक्कु ठाकुर,रमेश साहू,संजय सिंह,विकास सिंघल,महेश सिंह के अलावा अन्य लोगो की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है