झारखंड: रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
सिमडेगा जिले के एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को धमकी दिए जाने के मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में एसडीपीओ द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. एसडीपीओ रामरेखा जाकर महंत रामशरण दास से मिले और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
सिमडेगा, रविकांत साहू: झारखंड के सिमडेगा जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को जान से मारने की धमकी दी गयी है. मामला प्रकाश में आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिणी छोटानागपुर का सुप्रसिद्ध रामरेखा धाम अवस्थित है. रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को रविवार की रात्रि 1 से 1.30 बजे के बीच अज्ञात लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. सिमडेगा जिले के एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को धमकी दिए जाने के मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रामरेखा धाम के महंत को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद रामरेधा धाम विकास समिति के लोग हतप्रभ हैं. इसके साथ ही उनमें रोष भी है. सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने रामरेखा धाम के महंत को अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्मगुरु को इस तरह की धमकी दिया जाना काफी निंदनीय है.
देर रात शौच के लिए निकले थे महंत रामशरण दास
बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि में 1 से 1.30 बजे के बीच से रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास शौच के लिए निकले थे. इसी क्रम में ऊपर में बैठे 8 से 10 अपराधियों ने टॉर्च जलाकर रामरेखा धाम के महंत को रुकने को कहा. इसके बाद सभी अपराधी महंत के पास पहुंचे. अपराधियों ने महंत को जान से मारने की धमकी दी और चले गये. भय के कारण महंत रामशरण दास ने घटना की तत्काल जानकारी रामरेखा धाम समिति से जुड़े लोगों को दी. रामरेखा धाम समिति के लोगों ने तत्काल पकारटांड़ थाना प्रभारी को घटना की सूचना देकर मामले की जांच का आग्रह किया. समिति के लोगों ने रामरेखा धाम के महंत को सुरक्षा प्रदान करने की भी बातें कहीं.
मामले की जांच की जा रही है: एसपी
सिमडेगा जिले के एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि रामरेखा धाम के महंत रामशरण दास को धमकी दिए जाने के मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में एसडीपीओ ए दोड्राई के द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. एसडीपीओ रामरेखा जाकर महंत रामशरण दास से मिले और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि जांच के बाद जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समिति के सदस्य करेंगे पेट्रोलिंग
रामरेखा धाम के महंत को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद रामरेधा धाम विकास समिति के लोग हतप्रभ हैं. इसके साथ ही उनमें रोष भी है. महंत की सुरक्षा के लिए रामरेखा धाम विकास समिति के सदस्य पेट्रोलिंग करेंगे. रामरेखा धाम के किसी महंत को पहली बार इस प्रकार की धमकी मिली है. जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर बताते चलें कि रामरेखा धाम झारखंड के अलावा ओडिशा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है.
Also Read: Dengue Fever: झारखंड से सटे इस इलाके में डेंगू का कहर, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मौत से पसरा मातम
रामरेखा धाम के महंत को जान से मारने की धमकी निंदनीय: विधायक
सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने रामरेखा धाम के महंत को अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्मगुरु को इस तरह की धमकी दिया जाना काफी निंदनीय है. पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी करवाई करे ताकि भविष्य में किसी भी धर्मगुरु के साथ ऐसी घटना न घटे. विधायक ने रामरेखा धाम में पुलिस गश्ती बढ़ाने की भी मांग की है.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब