परिवर्तन रथ यात्रा कार्यक्रम में भरी जायेगी सत्ता परिवर्तन की हुंकार : केदार
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने ठेठईटांगर, बोलबा, केरसई व कुरडेग प्रखंड का किया दौरा
सिमडेगा.
25 सितंबर से होने वाली भाजपा की परिवर्तन रथयात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ के राज्य मंत्री केदार कश्यप ने ठेठईटांगर, बोलबा, केरसई व कुरडेग प्रखंड का दौरा कर रोड शो किया. साथ ही सभा स्थल का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये. कुरडेग में बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गयी. सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप का स्वागत पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र ओढ़ा कर किया. मंडल अध्यक्ष सकल राम ने स्वागत उद्बोधन के साथ चर्चा शुरू की. साथ ही परिवर्तन यात्रा की तैयारियों पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के दौरान कुरडेग में होने वाली जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे. इस सभा से हम सब सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरेंगे. कहा कि झारखंड की जनता अब वर्तमान भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता झारखंड में भाजपा सरकार चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की तैयारी में जुट जायें. पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि कुरडेग में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. आप सभी के हृदय में सत्ता परिवर्तन का जुनून देखने को मिल रहा है. 25 सितंबर को होनेवाली जनसभा आप सभी के प्रयास से सफल होगी. मंडल प्रभारी प्रणव कुमार ने कहा कि कुरडेग में परिवर्तन यात्रा जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व हटिया विधायक नवीन जायसवाल कार्यकर्ताओं को सत्ता परिवर्तन का संकल्प दिलायेंगे. कुरडेग में अतिथियों का आगमन दोपहर तीन बजे माइकल किंडो स्टेडियम में होगा. मंडल के महामंत्री रवींद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर शक्ति केंद्रवार टोली का गठन कर दिया गया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज साय, उमेश जायसवाल, विनोद जायसवाल, अजय जायसवाल, अनुज श्रीवास्तव, सोनी पेंकर, गीता देवी, लीला देवी, अनुज गुप्ता, अबर साय, छबिंद्र साय, नितेश सिंह, बसंत गुप्ता, कामेश्वर साय, सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक, बूथ अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है