16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामरेखाधाम में धार्मिक अनुष्ठान सह मेला हवन संपन्न

रामरेखा धाम में आयोजित तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा धार्मिक अनुष्ठान सह मेला हवन, पूजन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया.

सिमडेगा. श्रीरामरेखा धाम में आयोजित तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा धार्मिक अनुष्ठान सह मेला हवन, पूजन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया. शनिवार को प्रातः आठ बजे नाम जप एवं अखंड हरिकीर्तन समाप्त हुआ. हवन पूजन, पूर्णाहुति के बाद दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. शनिवार को भी सुबह से ही भगवान के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का आगमन जारी रहा और भक्तों ने कुंड में स्नान कर पवित्र गुफा में भगवान के दर्शन किये. साथ ही अन्य पवित्र स्थलों, भगवान के चिन्ह का भी दर्शन किये. पूर्णाहुति में यजमान के रूप में संरक्षक दुर्गविजय सिंह देव व पूजन कार्यक्रम पुरोहित दिनेश्वर होता ने संपन्न कराया. हवन पूजन, पूर्णाहुति के बाद सभी भक्तों ने संतों से आशीर्वाद लिया. श्रीरामरेखा धाम पहुंचे संतों से सत्संग सह प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं ने उठाया. संतों ने कार्तिक मास के और कार्तिक पूर्णिमा के महत्त्व को भक्तों को समझाया. कहा कि इस पवित्र मास और पूर्णिमा को सात्विक रहकर, स्नान, दान, देवदर्शन और दीपदान करने से व्यक्ति पुण्य और मोक्ष के अधिकारी होता जाता है. इस अवसर पर महंत अखंडदास जी महाराज ने समस्त प्राणी के कल्याण की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया. उन्होंने सभी को प्रभु श्रीराम से प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के लिए सभी को प्रेरित किया. उन्होंने अपने प्रवचन में भगवान की कथा और भक्ति सुनाते हुए गो, गीता और गंगा की रक्षा कर अपने धर्म और संस्कार के प्रति जागरूक होकर लोगों को जागरूक रहने की बात कही. इस अवसर पर रात भर भजन और भक्ति की धारा बहती रही. वहीं दूसरी ओर मेले में भी लाखों की भीड़ रही. इस अवसर पर मेले में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें एक से बढ़कर एक नागपुरी भक्ति और पारंपरिक गीत, नृत्य प्रस्तुत किया. मेला समाप्ति के पश्चात धाम के संरक्षक कौशल राज सिंह देव ने श्रीरामरेखा धाम विकास समिति की ओर से सेवा में लगे सभी कार्यकर्त्ता, स्वयंसेवक, पुलिस, प्रशासन, मिडिया व अन्य सभी जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सेवा में तत्पर रहे सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें