9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्म बहनें ईश्वर का अनुपम वरदान : विधायक

धन्यवादी ख्रीस्तयाग मिस्सा पूजा का आयोजन

सिमडेगा. कुरडेग झिरका मुंडा में सिस्टर निक्की खलखो का आजीवन व्रतधारण पर सोमवार को धन्यवादी ख्रीस्तयाग मिस्सा पूजा हुई. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष देवनिस खलखो की बेटी सिस्टर निक्की खलखो ओएसयू गुमला प्रोविंस के लिए आजीवन व्रत धारण स्वीकार किया. सोमवार को पुरोहितों की उपस्थिति में धन्यवादी ख्रीस्तयाग का आयोजन किया गया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्नी जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शामिल हुए. सिस्टर निक्की खलखो को आजीवन व्रत धारण पर बुके देकर बधाई दी. विधायक ने कहा कि धर्म बहनें ईश्वर का अनुपम वरदान है. धर्म बहनों में ईश्वर की झलक दिखती है. तमाम चुनौतियों को झेलते हुए धर्मबहनें लोगों की सेवा करने व ईश्वर के वचनों को निस्वार्थ भाव से जन-जन तक पहुंचाने में जुटी हैं. इधर, जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि आज धर्मबहनों का जीवन काफी चुनौतीपूर्ण है. इसके बावजूद सिस्टर निक्की खलखो ने इसके लिए स्वयं को तैयार किया. वे बधाई के पात्र हैं. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, मुखिया मुंश खेस, उर्मिला केरकेट्टा, संगीता लकड़ा, जुली लुगून, अशोक तिर्की, नीलिमा खाखा, सविता लकड़ा, सुनील कुजूर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें