सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने लैंपसवार धान अधिप्राप्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा वितरण, पीवीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन राशन कार्ड), आधार सीडिंग, राशन कार्डधारी का ई-केवाइसी समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने 23 क्रियाशील धान अधिप्राप्ति केंद्र की समीक्षा कर लैंपस द्वारा धान अधिप्राप्ति को बढ़ाने के लिए सभी लैंपस अध्यक्ष व सचिव को एक सप्ताह के अंदर किसानों को जागरूक कर धान की खरीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही जिस धान अधिप्राप्ति केंद्र के अध्यक्ष व सचिव सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान अधिप्राप्ति में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए हटाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया. साथ ही उस लैंपस को बीज व उर्वरक नहीं देने की बात कही. उपायुक्त ने हुरदा लैंपस द्वारा किये गये धान अधिप्राप्ति कार्यों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. धान अधिप्राप्ति केंद्र से मीलर को धान उठाव में आ रही समस्याओं को निष्पादन करने का निर्देश दिया. जिस लैंपस में धान का स्टॉक अभी भी हैं, उसे दो दिन के अंदर मीलर द्वारा उठाव करने की बात कही. पीवीटीजी डाकिया योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन राशन कार्ड) योजना के तहत प्राप्त राशन को चयनित एजेंसी के माध्यम से यथाशीघ्र प्रखंड व डीलरों तक दो दिन के अंदर पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने ई-केवाइसी से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में एलआरडीसी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरुणा कुमारी, सभी अंचलाधिकारी, बीसीओ, मीलर, लैंपस के अध्यक्ष सचिव, एजीएम, परिवहन अभिकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे.
संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता विभाग, आत्मा विभाग, पौधा संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरुण राम, परियोजना निदेशक आत्मा कृष्ण बिहारी आदि उपस्थित थे.3,82,194 लोगों को फाइलेरिया का दवा देने का लक्ष्य : सीएस
सिमडेगा. सिमडेगा में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से जिले के चार प्रखंड सिमडेगा, कुरडेग, जलडेगा व कोलेबिरा में विशेष अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम के तहत 3,82,194 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उक्त बातें सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन के सभाकक्ष में आयोजित मीडिया कार्यशाला सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कही. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है. इसके लक्षण उभर कर आने में 10 वर्ष भी लग जाते हैं. ऐसे में हम सभी को सावधानी बरत कर फाइलेरिया संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मुक्त जिला बनाने के लिए जिले के चार प्रखंडों में 10 फरवरी से अभियान शुरू होगा, जो 25 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जिले में लोगों की सैंपल जांच की गयी थी. इसमें सिमडेगा, कोलेबिरा, जलडेगा व कुरडेग के लोगों में फाइलेरिया का खतरा अधिक देखने को मिला. इसलिए इन चार प्रखंडों में इस अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने सभी जिलेवासियों से फाइलेरिया रोधी दवा खाने की अपील की. अभियान को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को कर्मचारी अपनी उपस्थिति में लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायेंगे. इसके लिए जिले के चयनित चार प्रखंडों में 730 बूथ बनाये गये हैं. बूथों में छूटे हुए लोगों को 11 से लेकर 25 फरवरी तक डोर-टू-डोर जाकर दवा खिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है