सिमडेगा के शहरी क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानों से सामान जब्त, जुर्माना भी लगाया
सिमडेगा के शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अतिक्रमण किये दुकानों को हटाया गया, वहीं कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया.
Jharkhand News: सिमडेगा नगर परिषद की ओर से शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के मार्केट कंपलेक्स एवं सभी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
अतिक्रमण किए दुकानों को हटाया गया
अभियान के तहत मार्केट कंपलेक्स के गली नंबर-एक और गली नंबर-दो के इधर-उधर अतिक्रमण करके लगाए गए दुकानों को हटाया गया. महावीर चौक के निकट बने दो साइकिल मोटरसाइकिल सेड में लगाए गए दुकानों को भी हटाया गया. इस क्रम में कई दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया गया. वहीं, मार्केट कंपलेक्स परिसर स्थित चिल्ड्रन पार्क के चारों ओर अतिक्रमण करके लगाए गए दुकानों को हटाया गया.
12 हजार से अधिक अतिक्रमणकारियों पर लगाया जुर्माना
अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में दुकानों के सामानों को जब्त कर लिया गया. वहीं, लगभग 12 हजार से ज्यादा अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया. इसके बाद रोहिल्ला पथ में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में कई दुकानदारों को हटाकर स्थल को अतिक्रमण मुक्त किया गया.
अतिक्रमण नहीं करने की अपील
इधर, सिटी मैनेजर आकाश डेविड सिंह और प्रफुल्ल बोदरा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे लोग अतिक्रमण ना करें. अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी. काफी दिनों से लाखों रुपए खर्च कर बनाये गये सेड में आज सब्जी विक्रेताओं को बैठाया गया.
रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.