गांधी जी के विचारों को अपनाने का लिया संकल्प

गांधी जी के विचारों को अपनाने का लिया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:20 PM

सिमडेगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के 100 वर्ष पूरा होने पर उनका सम्मान करने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय में शताब्दी वर्ष मनाया गया. मौके पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम के जिला प्रभारी दयामणि बरला व पाकरडांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा व पीसीसी डेलिगेट्स शमी आलम ने गांधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि गोडसे के दौर में आज महात्मा गांधी की अहिंसा को शक्ति दी गयी है. गांधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व करते हुए गरीबी कम करने, धार्मिक व जातीय एकता बनाने, महिलाओं के अधिकार का विस्तार करने, छुआछूत को समाप्त करने का काम किया था. कहा कि गांधी जी के विचारों पर चल कर ही हम संविधान को बचाये रख सकेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पुष्पा कुल्लू , पीसीसी डेलिगेट्स प्रदीप केशरी, सामरोम पॉल तोपन्नो, कौशल किशोर रोहिल्ला, फुलजेंसिया बिलुंग, रणधीर रंजन, लीला नाग, जमीर खान, जमीर हसन, वारिश रजा, सरताज खान, लखन गुप्ता, विजय किंडो, मो अंजर आलम, मो असजद हुसैन, नील प्रभा तिग्गा आदि उपस्थित थे.

वीर बाल दिवस धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक

सिमडेगा. भाजपा कार्यालय में गुरु गोविंद सिंह महाराज के पुत्रों के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया. मौके पर उपस्थित ब्रिलिएंट हाई स्कूल के प्राचार्य गोरखनाथ सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है. गुरु गोविंद सिंह के चारों बेटों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और सर्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, प्रदेश समिति सदस्य शशि भूषण भगत, वीर बाल दिवस के जिला संयोजक अनूप केसरी, सह संयोजक रवि वर्मा, हंसा रानी दीप नारायण दास, संटू गुप्ता, कमला देवी, रूनी देवी, रामकृष्ण महतो, विद्या बड़ाइक, महावीर बड़ाइक, पिंकी प्रसाद, जयंती देवी, सुभाष महतो, आलोक श्रीवास्तव, नवीन सिंह, संजय शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, रमेश साहू, दिलीप साहू, घनश्याम सिंह, मनोज केसरी आदि उपस्थित थे.

सीटीसी व बाल भवन क्रिकेट क्लब जीता

सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच सीटीसी बनाम स्क्वाड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीटीसी क्रिकेट क्लब ने 260 रन बनाये, जिसमें सचिन 76, आलोक 54 व विनय ने 34 रन बनाये. स्कॉड क्रिकेट क्लब की ओर से राहुल ने तीन और एंसिल होरो ने दो विकेट लिये. स्कॉड क्रिकेट क्लब की टीम 116 रन पर सिमट गयी. स्कॉड क्रिकेट क्लब की ओर से करण ने 27 व आमिर ने 24 रन बनाये. सीटीसी की ओर से परमेश्वर महतो पांच विकेट लिये. दूसरा मैच बाल भवन क्रिकेट क्लब बनाम एलीट इलेवन के बीच खेला गया. एलीट इलेवन ने 131 रन बनाये. बाल भवन क्रिकेट क्लब की ओर से सत्यजित ने तीन विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी बाल भवन क्रिकेट क्लब 113 रन पर ही ढेर हो गयी. पहले मैच का मैन ऑफ द मैच परमेश्वर व दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच संजीत को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version