17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्गों का सम्मान कर बतायें कि वे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं : राजीव

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अकेले नहीं हैं आप थीम पर कार्यक्रम आयोजित

सिमडेगा.

संत जेवियर कॉलेज सामटोली में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अकेले नहीं हैं आप थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ा कर व पौधे देकर किया. कार्यकम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, सिमडेगा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की. प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने वरिष्ठ नागरिकों को कानून की तरफ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जारी क्यूआर कोड के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह वह दिन है, जब पूरी दुनिया बुजुर्गों के सम्मान में एक साथ खड़ी होती हैं. कहा कि बुजुर्गों को सम्मान देकर उन्हें यह बताना है कि वह हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. घर के बुजुर्गों के साथ बैठ कर बातें करने से उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होता है. बुढ़ापे में शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होता है. कहा कि अगर कोई बुजुर्ग कर दाता है, तो उन्हें सामान्य कर दाता के मुकाबले कई रियायत दी जाती है. एक निश्चित सीमा तक आयकर में छूट भी मिलती है. साथ ही उन्हें हवाई यात्रा, रेल यात्रा, बस यात्रा, टेलीफोन बिल आदि में भी छूट दी जाती है. उन्होंने राज्य में प्रतिमाह सीनियर सिटीजन को मिलने वाली पेंशन से संबंधित पोर्टल के बारे में बताया. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि जापान विश्व का सबसे अधिक बुजुर्ग वाला देश है. उन्होंने नयी युवा पीढ़ी को अपने घर परिवार आस-पड़ोस दादा-दादी सीनियर सिटीजन की किस तरह से देखभाल करने की जरूरत है. इसके बारे में बताया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, बार एसोसिएशन के सचिव, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत द्वारा भी विद्यार्थियों व शिक्षकों को वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं समेत अन्य जानकारियों के बारे में बताया गया. धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें