मतदान के दिन बूथों पर सुविधाएं बहाल करें
डीसी की बैठक
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव को लेकर एएमएफ वीएएफ से संबंधित बैठक हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव के दिन मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर, 85 प्लस वरिष्ठ मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं के यातायात की व्यवस्था की जायेगी. मतदान दिवस 13 मई के दिन मॉडल मतदान केंद्र समेत अन्य सुविधाएं बहाल करने का निर्देश नगर परिषद के प्रशासक सुमित कुमार महतो को दिया गया. उपायुक्त ने कचरा उठाओ गाड़ी में मतदाताओं को प्रेरित करने से संबंधित जिंगल बजवाने का निर्देश दिया. नगर परिषद के प्रशासक को वोटर अवेयरनेस से संबंधित कार्यक्रम बीएलओ के माध्यम से चलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहता है. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी, सीटी मैनेजर समेत नगर परिषद के कर्मी उपस्थित थे.