सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम के द्वारा समारोह आयोजित कर मार्च 2025 में सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षक राशन लुगुन , जूलियाना तिग्गा,एरिक नरपति सोरेंग, अणिमा कुजूर एवं एलिजाबेथ केरकेट्टा को प्रशस्ति पत्र देकर ,शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

By VIKASH NATH | March 29, 2025 4:56 PM

फोटो फाइल: 29 एसआइएम:1-अधिकारियों के साथ सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिका सिमडेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम के द्वारा समारोह आयोजित कर मार्च 2025 में सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षक राशन लुगुन , जूलियाना तिग्गा,एरिक नरपति सोरेंग, अणिमा कुजूर एवं एलिजाबेथ केरकेट्टा को प्रशस्ति पत्र देकर ,शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही सेवानिवृत्ति हो रहे सभी शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पावना जैसे ग्रुप बीमा , अर्जित अवकाश ,पेंशन उपादान एवं पेंशन हेतु अंतिम स्वीकृति के लिए महालेखाकार रांची को भेज दिया गया.इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आपका सेवाकाल का समय शिक्षा विभाग के लिए अति महत्वपूर्ण था जो बच्चे एवं शिक्षा हित के लिए जाना जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों से एवं शिक्षक संघ से अपील की कि वैसे शिक्षक जो सेवा निवृत्त हो रहे हैं उन्हें जागरूक करें और सेवानिवृत्ति से कम से कम तीन माह पूर्व अपने संपूर्ण कागजात जिला कार्यालय को जमा कर दें ताकि उनका सेवानिवृत्ति से संबंधित सभी पावना ससमय दिया जा सके. इस अवसर पर सभी सेवानिवृत शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक एवं कार्यालय के सभी कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन पावना एवं सम्मान देने के लिए धन्यवाद दिया गया. मौके पर बीइइओ अरुण कुमार पांडेय ,पूर्व बीइइओ बसंत सिंह, जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा,दिलीप प्रसाद, संजय राम,राम संजय, बॉबी देवी, परवीन बाड़ा ,हीरालाल साहू,विशाल वर्मा सहित कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है