सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे जिला स्तरीय क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच कोलेबिरा क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग क्रिकेट क्लब ने 169 रन बनाये, जिसमें दिलशाद खान ने 41 व सलीम अली ने 40 रन का योगदान दिया. कोलेबिरा क्रिकेट क्लब की ओर से अयान नौशाद ने तीन विकेट, तेजस और यश कुमार ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलेबिरा क्रिकेट क्लब की टीम 150 रन पर सिमट गयी, जिसमें राहुल कुमार ने नाबाद 68 रन बनाये. राइजिंग क्रिकेट क्लब की ओर से दिलशाद खान तीन विकेट चटकाये. दूसरा मैच दुखनी क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुखनी क्रिकेट क्लब ने 119 रन बनाये, जिसमें अभिमन्यु व कैलाश 22 -22 रनों का योगदान दिया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से उत्कर्ष और हिमांशु ने तीन-तीन विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब आशुतोष श्रीवास्तव के 50 नाबाद एवं उत्कर्ष 51 नाबाद बेहतरीन पारी के बदौलत नौ विकेट शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. पहले मैच का मैन ऑफ द मैच दिलशाद खान को और दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष को दिया गया. अंपायर की भूमिका धनंजय रागिनी, सुल्तान और राम ने निभायी.
हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
सिमडेगा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की अदालत ने हत्या के एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. साथ ही 20 हजार जुर्माना लगाया. बताया गया कि पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरडीह निवासी सोनी उराइन 20 मई 2022 को अपने घर में थी. इस दौरान आरोपी राम मलार ने टांगी से मार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले में सभी गवाहों के बयान व दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने दोषी करार देते हुए उक्त सजा सुनायी. इस मामले में अभियोजन पक्ष से लोक अभियोजक अमर कुमार चौधरी दलीलें पेश की.पुरुष वर्ग 400 मीटर दौड़ में करण नायक प्रथम
सिमडेगा. नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बांसजोर प्रखंड के कुरकुरा खेल मैदान में किया गया. इसका उद्घाटन समाजसेवी महेश मांझी ने फुटबॉल को किक मार कर किया. प्रतियोगिता में बांसजोर प्रखंड के खिलाड़ियों ने फुटबॉल, कबड्डी, दौड़, रस्सी कूद व लंबी कूद में भाग लिया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका पौलुस किड़ों और महेश मांझी ने निभायी. बालक वर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वामी विवेकानंद युवा क्लब पंडरीपानी पाहनटोली व द्वितीय स्थान स्वामी विवेकानंद युवा क्लब कुरकुरा पहारटोली ने प्राप्त किया. बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आत्मनिर्भर कबड्डी टीम बांसजोर व द्वितीय स्थान कुरकुरा पहारटोली ने प्राप्त किया. पुरुष वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रथम करण नायक, द्वितीय प्रसाद प्रधान व तृतीय कलिंदर बैघवार, बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम नीतिका सोरेंग, द्वितीय आयशा कुमारी व तृतीय प्रतिमा मांझी, रस्सी कूद में प्रथम दिलो प्रधान, द्वितीय शबनम प्रधान व तृतीय नीतिका सोरेंग, बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम राहुल मांझी, द्वितीय करण नायक व तृतीय महेंद्र महतो रहें. संचालन पूर्व स्वयंसेवक पौलुस किड़ों ने किया. सभी विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है