17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा के कुरडेग में बारिश से सड़क ध्वस्त, हो रही परेशानी

उप मुखिया ने बताया कि सड़क पर गार्डवाल निर्माण के लिए ग्रामसभा में पारित कराया गया है, किंतु किसी कारण से गार्डवाल निर्माण नहीं हो पाया है.

कुरडेग. कुरडेग प्रखंड के कुटमाकछार के पतरापाली गांव में बारिश से बस्ती जाने वाली सड़क कट गयी है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उस पथ में ही पंचायत के उप मुखिया हरिनंदन साय का घर है. उप मुखिया ने बताया की सड़क पर गार्डवाल निर्माण के लिए ग्रामसभा में पारित कराया गया है, किंतु किसी कारण से गार्डवाल निर्माण नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र गार्डवाल बनाने का प्रयास किया जायेगा.

अंचलाधिकारी को दी गयी विदाई

कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय परिसर में निवर्तमान अंचलाधिकारी हरीश कुमार को विदाई दी गयी. अंचलाधिकारी का तबादला गुमला हो गया है. श्री कुमार लगभग ढाई वर्ष तक कोलेबिरा अंचलाधिकारी के पद पर रहे. बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने कोलेबिरा में अंचलाधिकारी के रूप में अपने कार्यों का निर्वहन सुचारू रूप से किया. उन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया. अंचलाधिकारी हरीश कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में सभी कर्मियों ने पूरा सहयोग किया. मौके पर अंचल निरीक्षक हरिहर प्रसाद, जितेंद्र बैठा आदि उपस्थित थे.

विलेज अनाथ आश्रम का किया निरीक्षण

सिमडेगा. प्रधान जिला जज राजकमल मिश्र, डीसी अजय कुमार सिंह व एसपी कुमार सौरभ समेत कई अधिकारियों ने सहयोग विलेज अनाथ आश्रम का निरीक्षण किया. निरीक्षण में बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, खाने-पीने व उनके रहने की व्यवस्था के साथ अन्य जानकारी ली. कर्मियों के रिक्त पदों को जल्द बहाल करने साथ सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाइक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें