जागरूकता अभियान चला लोगों को कानून के प्रति जागरूक करें

जागरूकता अभियान चला लोगों को कानून के प्रति जागरूक करें

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 9:38 PM

सिमडेगा.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय परिसर में 2024 का अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुरजीत प्रसाद ने किया. मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. न्यायमूर्ति ने जिले की 15 पंचायतों में 15 नये लीगल सर्विस क्लिनिक का उद्घाटन और 90 दिवसीय जागरूकता और आउटरीच अभियान का शुभारंभ ऑनलाइन किया. मौके पर न्यायमूर्ति ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के उद्देश्यों के बारे जानकारी देते हुए इसका समुचित लाभ लोगों को देने की बात कही. न्यायमूर्ति ने 90 दिवसीय आउटरीच अभियान के बारे कहा कि इस दौरान क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को कानून के प्रति जागरूक करें और प्राधिकार से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता लोगों को हासिल करने के लिए प्रेरित करें. न्यायमूर्ति ने जिले के 15 लीगल सर्विस क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए कहा कि यहां प्रतिनियुक्त पीएलवी ग्रामीणों को विधिक सहायता प्रदान करें. साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने में मदद करें. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, एडीजे नरंजन सिंह, उपायुक्त अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सौरभ, सीजेएम मनीष कुमार सिंह, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, एसडीजेएम सुमी बीना होरो, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मिश्रा, चीफ एलएडीसीएस प्रभात श्रीवास्तव, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल उपस्थित थे.

दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल

बानो.

लचरागढ़ बजारटांड़ में दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कृष्ण सिंह और रोहन गोप लचरागढ़ बजाजटांड़ से अपने घर जा रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में दोनों घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को स्थानीय चिकित्सकों के पास इलाज के लिए भेज दिया. दोनों घायल का इलाज चल रहा है.

हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

कोलेबिरा.

कोलेबिरा थाना के कोलेबिरा-सिमडेगा मुख्य पथ पर स्थित छगरबंधा ग्राम के समीप टाटा से मुंबई जा रही हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक घायल हो गया. बताया गया कि जैसे हाइवा छगरबंधा गांव के समीप पहुंचा, चालक प्रकाश कुमार सिंह ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. परिणाम स्वरूप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक प्रकाश कुमार सिंह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोलेबिरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version